TRENDING TAGS :
Meerut News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित हुआ हवन पूजा कार्यक्रम
Meerut News: श्री राम लाल की जन्म भूमि स्थान पर आज भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हवन पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य में भगवान श्री राम लाल की जन्म भूमि स्थान पर आज भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हवन पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि जो आज उस पूज्य स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा महा समारोह हो रहा है उस समारोह की मुख्य नीव रखने वाले हमारे हिंदू महासभा के महान नेता ही थे।
इन सभी नेताओं ने 1949 दिसंबर की अर्धरात्रि को विशेष पूजा हवन अनुष्ठान तंत्र-मंत्र क्रिया से भगवान को प्रसन्न किया। तत्पश्चात् भगवान श्री रामलला के बाल रूप विग्रह का प्रकाटय हुआ और जब से लेकर आज तक अखिल भारत हिंदू महासभा ही इस मामले को लेकर अदालत में लड़ती रही। भगवान श्री रामलला को प्रकट करने में हिंदू महासभा के इन महान नेताओं का मुख्य योगदान रहा जिनका स्मरण में आज कर रहा हूं।
ऐसे लोगों को शत-शत नमन है। इन सभी परमात्माओं ने 500 साल से चले आ रहे हैं। उस विवाद को इस विपरीत स्थिति में निपटाया था जब राम विरोधियों का सत्ता में बोल बाला होता था पर सत्य के जीत हुई और सत्य की हार हुई। आज हिंदू महासभा के उन सभी महान नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई है। उन सभी कार सेवकों की सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई है जिन्होंने समय पर भगवान श्री रामलला के मंदिर निर्माण में निर्माण करने हेतु अपने जीवन का सब कुछ बलिदान कर दिया। इस मौके पर हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने भगवा रंग अंगवस्त्र का पंडित अशोक शर्मा को भेंट किया एवं अन्य कार्यकर्ताओं को भगवा रंग के पटके पहनाए गए। भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।