×

Meerut News: हेमंत हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा, दो गिरफ्तार, थाने के सामने शव रखकर लगाया था जाम

Meerut News: 30 वर्षीय हेमंत की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुड्डी की डोरी व मोटरसाइकिल बरामद की है।

Sushil Kumar
Published on: 22 Feb 2025 8:54 PM IST
Meerut News
X

 Meerut News

Meerut News: मेरठ पुलिस ने 2 दिन पहले थाना फलावदा क्षेत्र में हुई 30 वर्षीय हेमंत की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुड्डी की डोरी व मोटरसाइकिल बरामद की है। ‌पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 फरवरी को रामबाग कस्बा व थाना मवाना निवासी हेमंत की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद शव को आम के बाग में फेंक कर हमलावर फरार हो गये थे।

घटना के संबंध में मृतक के भाई कुलदीप सिंह पुत्र द्वारा अज्ञात के खिलाफ थाना फलावदा जनपद मेरठ पर धारा 103(1)/238(a) बीएनएस पंजीकृत कराया था। थाना फलावदा पुलिस टीम व स्वॉट टीम देहात द्वारा आज घटना में प्रकाश में आए जगबीर उर्फ जोगेन्द्र पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम पलडा थाना हस्तिनापुर व दिपान्शु पुत्र संजय निवासी मौहल्ला हीरालाल कस्बा व थाना मवाना को घटना के 36 घण्टे में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ पर यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक हेमन्त कुमार द्वारा अपना डी.जे. व डी.जे. का सामान व किराये के रूप में महीने के हिसाब से लिये जाने वाले पैसे को लेकर अभियुक्त जगवीर उर्फ जोगिन्द्र से विवाद था ।

अभियुक्त जगवीर उर्फ जोगिन्द्र उपरोक्त द्वारा मृतक हेमन्त कुमार के डी.जे. व डी.जे. का सामान व किराये के पैसे वापस न करने पड़े इस बात को लेकर 19/20 फरवरी की रात्रि में अपने साथी दिपान्शु के साथ पूर्व से योजनाबद्ध तरीके से मृतक हेमन्त कुमार को अपनी मोटरसाइकिल पर अपने साथी दिपान्शु के साथ बैठाकर नगला हरेरू के पास आम के बाग में ले गया । वहाँ पर मृतक को शराब पिलाने के पश्चात मृतक हेमन्त कुमार की पहनी हुई जैकेट की हुड्डी की डोरी से गला दबाकर हत्या कर शव को आम के बाग में डालकर फरार हो गये थे।‌

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा टेक्निकल व मैनुअल सर्विलांस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई राजेश कुमार निरीक्षक अपराध थाना फलावदा प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक सुमन कुमार सिंह कर रहे थे। बता दे की घटना के खुलासे के लिए आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह शव मवाना थाने के सामने सड़क पर रख कर जाम लगा दिया था।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story