×

Meerut News: हिंदू महासभा का फिर दिखा गोडसे प्रेम, अंतिम इच्छा पूरी करने को लेकर गृहमंत्री को लिखा पत्र

Meerut News: मेरठ में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को मनाते याद किया है। हिन्दू महासभा के लोगों ने उनकी पुण्यतिथि को मनाने के लिए नाथूराम गोडसे की आरती उतारी और पूजा की।

Sushil Kumar
Published on: 15 Nov 2024 5:25 PM IST
Meerut News (Pic- News Track)
X

 Meerut News (Pic- News Track)

Meerut News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की आज (15 नवंबर) पुण्यतिथि है। मेरठ में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को मनाते याद किया है। हिन्दू महासभा के लोगों ने उनकी पुण्यतिथि को मनाने के लिए नाथूराम गोडसे की आरती उतारी और पूजा की। इस दौरान इन लोगों ने नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे भी लगाए। वहीं इस मौके पर गृहमंत्री को पत्र लिखकर नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा पूरी करने की मांग मुख्य रुप से की गई है।


15 नवंबर को 1949 के दिन ही अंबाला की जेल में बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को फांसी दी गई थी। हिन्दू महासभा नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को धूमधाम से मनाती आई है। मेरठ में शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय परिसर में गोडसे की पुण्यतिथि को पंडित अशोक शर्मा की अगुवाई में बलिदान दिवस के तौर पर मनाया गया। आज सुबह से ही अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय के आस-पास पुलिस के जवान तैनात हैं।

कार्यक्रम के समापन के समय अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के संस्थापक पंडित अशोक शर्मा की अगुवाई में एक मांग पत्र गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मेरठ एवं डाक द्वारा भेजा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा पूर्ण नहीं की गई है। नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियों का विसर्जन सिंधु नदी में होना चाहिए जो आजकल पाकिस्तान के क्षेत्रफल में स्थापित है।


मांग पत्र के अनुसार अगर सरकार यह नहीं कर पाती है तो कृपया करके मृत्युदंड से पहले जो मृत्युदंड पाने वाला प्रार्थी है। उन लोगों की अंतिम इच्छा पूछने का जो एक कानून है उसे बंद कर देना चाहिये। जब हम किसी व्यक्ति की अंतिम इच्छा को पूर्ण नहीं कर सकते तो हमें किसी भी व्यक्ति की अंतिम इच्छा पूछने का कोई भी अधिकार किसी भी तरीके से नहीं है।इस मौके पर अभिषेक अग्रवाल निशांत जिंदल तरुण गिरी महाराज भरत राजपूत आसाराम त्यागी अशोक चौधरी अजय सिंघल अमित राणा चिंकू जैन विनोद भदोरिया अरविंद शर्मा सावन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story