Meerut News: हिस्ट्रीशीटर गोकश गिरफ्तार, सेंट्रो कार सहित गोकशी करने का सामान बरामद

Meerut News: पुलिस अधिकारी अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस तथा एक कार हुडई सेन्ट्रो, 70 किलो भैस का मांस बरामद किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 29 Aug 2024 4:10 AM GMT
Meerut News
X

गिरफ्तार आरोपी (Pic: Newstrack)

Meerut News: मेरठ की थाना सरूरपुर पुलिस ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान एक गोकशी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने फरार होने की कोशिश में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से एक राउंड फायर किया, दूसरा राउंड फायर करने से पहले पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक सेंट्रो कार के अलावा तमंचा,जिंदा कारतूस और करीब 70 किलो भैस का मांस बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना नाम कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ निवासी गुलाब पुत्र अखलाख उर्फ काको बताया है।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि 28/29 रात्रि को थाना सरूरपुर पुलिस बरनावा पुल के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान बडौत की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। कार चालक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, कार चालक पुलिस को देखकर कार को वापस मोड़ने लगा। इस पर पुलिस द्वारा कार चालक को जब पकड़ने का प्रयास किया गया तो कार चालक द्वारा कार से निकल कर भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से एक राउंड फायर किया। इससे पहले कि अभियुक्त दूसरा राउंड फायर करता पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए अभियुक्त को दबोच लिया।

दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस अधिकारी अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस तथा एक कार हुडई सेन्ट्रो रंग सफेद जिसमे करीब 70 किलो भैस का मांस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सरूरपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है एवं थाना सरूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 का वांछित अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सरूरपुर में ही पशु क्रूरता अधि0 समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इनमें एक मुकदमा मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढ़ाना में धारा 380 भादवि व 25,3,4 आयुध अधि0 में भी दर्ज है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story