TRENDING TAGS :
Meerut News: हिस्ट्रीशीटर गोकश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
Meerut News: पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
Meerut Encounter News (Image From Social Media)
Meerut News: जंगल में अपने साथियों के साथ गोकशी की तैयारी में लगे हिस्ट्रीशीटर गोकश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। गोकश के कब्जे से पुलिस को तमंचा, कारतूस व गोकशी करने के उपकरण के अलावा घटनाओं में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई है।
देर रात थाना सरधना पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ के बारे में आज सुबह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देर रात्रि में थाना सरधना पुलिस टीम ईंकडी रोड़ पर लोकप्रिय स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मंडी के पीछे लोकप्रिय स्कूल रोड पर नई कालौनी से कुछ शोर शराबे की आवाजें सुनाई दी।जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों द्वारा आवारा सांड को पकडकर उसकी नाथ फोड़कर गौकशी के इरादे से बांध रखा था। जिसके कारण वहां पर काफी शोर शराबा हो रहा था। पुलिस टीम को देखकर ये लोग भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की घेराबंदी की जिस पर अभियुक्तों द्वारा भागते हुए तमंचे से पुलिस पर जानलेवा फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा अभियुक्त के साथी मौके से फरार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार घायल अभियुक्त की पहचान इमरान(32) पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला खारी कुआं थाना सरधना मेरठ के रूप में हुई जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से जीवित 01 सांड, 01 गाय, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण एवं घटनाओं में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त इमरान शातिर किस्म का गौकश अपराधी है तथा थाना सरधना का एचएस हिस्ट्रीशीटर (408-A) है जिस पर संगीन धाराओं के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।