×

Meerut News: होली- जुमा एक साथ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस फ्लैग मार्च

Meerut News: फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने इलाके के लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की की बात कही।

Sushil Kumar
Published on: 12 March 2025 9:35 PM IST
Meerut News: होली- जुमा एक साथ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस फ्लैग मार्च
X

Meerut News

Meerut News: होली और उसी दिन रमजान के जुमे के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में बुधवार को कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी कलानिधि नैथानी ने डीएम डॉ वीके सिंह, एसएसपी डॉ विपिन ताडा एवं भारी पुलिस बल के साथ शहर के हापुड़ अड्डा से लिसाड़ी गेट, कोतवाली ब्रह्मपुरी, भूमिया का पुल, बागपत अड्डा,घंटाघर होते हुए रेलवे चौराहे तक फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से त्योहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाने की अपील की।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने इलाके के लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की की बात कही। होली के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व शुक्रवार को पड़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। इस अवसर पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह,एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

होली के त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा प्लान तैयार किया है। शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रोें को चिह्नित करते हुए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसरों की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके साथ ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। शहर के हर चौराहे व अन्य स्थानों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीएम डॉ. वीके सिंह व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि अगर किसी ने होली के दिन माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि डीजे संचालकों के साथ मीटिंग कर मानक के अनुरूप निर्धारित ध्वनि से डीजे बजाने, कोई अश्लील, आपत्तिजनक, धार्मिक व जातीय भावनाएं भड़काने वाले गीत-संगीत न बजाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर हिदायत दे दी गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story