TRENDING TAGS :
Meerut: मेरठ पहुंचे मानवाधिकार आयोग के विशेष मानीटर बाल कृष्ण गोयल बोले-मानवाधिकार आयोग का मुख्य उद्देश्य मानवीय मूल्य को सबसे ऊपर रखना
Meerut News: सर्किट हाउस में मानवाधिकार आयोग के विशेष मानीटर बाल कृष्ण गोयल की अध्यक्षता में हुई जनपद के अधिकारियो की बैठक में विशेष मानीटर ने बताया कि मानवाधिकार आयोग के अंतर्गत जिले एवं राज्यो में धरातल की स्थिति क्या है
Meerut News: आज मेरठ पहुंचे मानवाधिकार आयोग के विशेष मानीटर बाल कृष्ण गोयल ने जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पष्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), वैश्य अनाथालय व सुरजकुंड बाल गृह में दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कहीं पर भी मानवाधिकारो का उल्लंघन नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाये तथा स्थलीय निरीक्षण करते हुये कुछ सकारात्मक सुझाव देते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सर्किट हाउस में मानवाधिकार आयोग के विशेष मानीटर बाल कृष्ण गोयल की अध्यक्षता में हुई जनपद के अधिकारियो की बैठक में विशेष मानीटर ने बताया कि मानवाधिकार आयोग के अंतर्गत जिले एवं राज्यो में धरातल की स्थिति क्या है मानवीय मूल्य एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशो के अंतर्गत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है, इसे देखने के लिए लगातार भ्रमण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। मानवाधिकार आयोग का मुख्य उद्देश्य मानवीय मूल्य को सबसे ऊपर रखना है। उन्होने कहा कि किसी भी संस्था द्वारा कार्यस्थल पर या अन्य किसी भी स्थान पर किसी भी प्रकार के मानवाधिकारो का उल्लंघन हो रहा है तो आयोग को लिखित एवं ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकते है। इस प्रकार आने वाली शिकायतो के संबंध में आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करता है।
उन्होने कहा कि मानवाधिकार आयोग संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के सिद्धांत के अनुसार अपनी कार्यप्रणाली को चलाते है, जिसके अंतर्गत आयोग ने मानवीय मूल्यो को बनाये रखने तथा निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य यहां शासन, प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य को देखना, किसी भी स्तर पर मानवीय मूल्यो की निगरानी करना तथा जनपद में जो अच्छे कार्य किये गये है उनको अन्य जिले एवं राज्य में लागू कराने का प्रयास करना है। उन्होने कहा कि स्थलीय भ्रमण के अंतर्गत मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला कारागार तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में ओपन जिम, खेल का मैदान, स्मार्ट क्लॉस, डिजीटल बोर्ड सहित किये गये विभिन्न सकारात्मक कार्यां से विशेष मानीटर को अवगत कराया। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं समस्त विभागीय अधिकारियो द्वारा जनपद स्तर पर मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन एवं मानवीय मूल्य को बनाये रखने हेतु संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।