×

Meerut News: मेरठ में दूसरे दलों के सैकड़ों लोगों ने रालोद की सदस्यता ली

Meerut News Today: सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से कुणाल नैन, वैभव यादव, सीमांत यादव, आनन्द चौधरी,वंश चौधरी,हर्षित गुप्ता आदि के साथ काफी तादात में युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली।

Sushil Kumar
Published on: 20 Jan 2025 6:51 PM IST
Meerut News Today Hundreds of People From other Parties Took Membership of RLD
X

Meerut News Today Hundreds of People From other Parties Took Membership of RLD

Meerut News in Hindi: मेरठ, 20जनवरी। आज यहां राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ये लोग समाजवादी पार्टी और कांग्रेस छोड़कर रालोद में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने वाले दूसरे दलों के नेताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष(युवा) आसिफ चौधरी और जिला अध्यक्ष(युवा) प्रशांत चौधरी और जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।

सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से कुणाल नैन, वैभव यादव, सीमांत यादव, आनन्द चौधरी,वंश चौधरी,हर्षित गुप्ता आदि के साथ काफी तादात में युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली। रालोद की सदस्यता लेने वालों ने कहा कि सपा और कांग्रेस मिशन से भटक गई हैं। यहां मुस्लिमों सहित अन्य वर्ग के लोगों का दम घुट रहा है। राष्ट्रीय लोकदल को काफी सोच समझ कर सदस्यता ली है इसलिए कि किसानों, मज़दूरों, युवाओं की अगर देश में कोई पार्टी ख्याल रखती है तो वह राष्ट्रीय लोकदल है और हमेशा से सर्व समाज का ख्याल रखा जाता है।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष(युवा) आसिफ चौधरी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि राष्ट्रीय लोकदल में आपके मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी। राष्ट्रीय लोक दल नेता आसिफ चौधरी ने कहा कि आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और आज प्रत्येक समाज राष्ट्रीय लोकदल की ओर देख रहा है।आने वाले समय में और भी लोग पार्टी की सदस्यता लेने का काम करेंगे। हमारे नेता आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी के हाथों को मज़बूत करने का काम किया जा रहा है और दिन प्रति दिन राष्ट्रीय लोकदल मज़बूत हो रही है।

जिला अध्यक्ष(युवा) प्रशांत चौधरी कहा कि युवा वर्ग के लिए चौधरी जयंत सिंह हमेशा सोचते हैं और उनके लिए कार्य कर रहे हैं लगातार उनके दौरे अलग अलग प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं यही दर्शाता है कि राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज कि पार्टी है। जिला अध्यक्ष मेरठ मतलूब गौड़ ने कहा कि आना वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और युवा पार्टी की रीढ़ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मतलूब गौड़ द्वारा और संचालन जिला अध्यक्ष(युवा) प्रशांत चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र खजूरी सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, दीपक तोमर प्रदेश अध्यक्ष(खेल प्रकोष्ठ),दीपक गून, अनिकेत त्यागी जिला पंचायत, धर्मेंद्र, अनिल, पिंटू मोड़, हिमांशु, दीपू चौधरी, अंकुर चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story