TRENDING TAGS :
Meerut News: पति ने की पत्नी को ईटों से पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Meerut News: थाना कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सीमा पत्नी राजू के रूप में हुई है। सीमा का पति राजू टैक्सी चलाता है।
Meerut News: जनपद के लखवाया गांव में एक महिला की उसी के पति द्वारा ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर हमलावर पति मौके फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में महिला के खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह अभी मालूम नहीं हो सकी है। इसका खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सीमा पत्नी राजू के रूप में हुई है। सीमा का पति राजू टैक्सी चलाता है। इलाहाबाद का मूल निवासी राजू फिलहाल मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लखवाया गांव के बारात घर की दूसरी मंजिल में अपनी पत्नी सीमा व तीन बेटियों के साथ रहता है। मृतका के भाई दीपक ने आरोपी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार घटना का पता आज सुबह तब लगा जब सीमा अपने कमरे से काफी समय तक बाहर नहीं आई।
सीमा की मां विमला उसके कमरे में उसको जगाने के लिए पहुंची तो उसकी चीख निकल गई। कमरे में फोल्डिंग पर सीमा का शव खून से लथपथ पड़ा था। विमला के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और सीमा की बेटियां मौके पर पहुंची। सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना है की राजू शराब पीने का आदी है।
यह भी पता लगा है कि राजू को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इस कारण पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। बताते हैं कि आज सुबह भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। दौरान गुस्से में आकर राजू ने ईटों से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर पति मौके फरार हो गया।