TRENDING TAGS :
Meerut: शिकायतों की अनदेखी अफसरों को पड़ेगी भारी, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. के कड़े निर्देश
Meerut: आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में जनपद स्तर पर समीक्षा करें।
आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक में अफसरों को दिये कड़े निर्देश (न्यूजट्रैक)
Meerut News: आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. (Selva Kumari J.) ने मंडलीय बैठक में इस बात के निर्देश दिए कि आईजीआरएस (IGRS) में आने वाली शिकायतो का समय से निस्तारण करें तथा शिकायतकर्ता से वार्ता कर फीडबैक प्राप्त करें। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन/अनारम्भ योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें। किसी भी योजना में आ रही समस्याओ का जनपद स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक कर उसका निस्तारण किया जाये।
उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीसी सखी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, मत्स्य संपदा योजना, कृषि रक्षा रसायन, गन्ना भुगतान, सेतु निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार, स्वच्छ भारत मिशन, अंडा उत्पादन, निराश्रित गौवंश, आईजीआरएस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पर्यटन, ऑपरेशन कायाकल्प, मीड डे मील आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में और प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने एम्बुलेंस की कार्यप्रणाली को रैण्डम चेक करने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सप्लाई किये जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूल के जर्जर भवनो की सूची बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत आयुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई। बैठक में आयुक्त द्वारा राजस्व कार्यों यथा- भू-राजस्व, स्टाम्प एवं पंजीकरण फीस, राज्य आबकारी शुल्क, वाणिज्य कर, वाहन कर, माल तथा यात्री कर, विद्युत कर तथा शुल्क, वानिकी एवं वन्य जीव, अलौह खनन, राजकीय देयो के वसूली की स्थिति, जनपदीय राजस्व न्यायालयो में लंबित वादो के निस्तारण, स्वामित्व योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त जसजीत कौर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सभी जिलो के जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।