×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चली जाएगी इमरान मसूद की सांसदी! पीएम मोदी पर टिप्पणी पड़ी भारी, कोर्ट ने तय किए आरोप

Meerut News: 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जल्द ही उनके मामले में फैसला आ सकता है।

Sushil Kumar
Published on: 23 Oct 2024 2:50 PM IST
Meerut News
X

इमरान मसूद (Pic: Social Media)

Meerut News: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की संसद सदस्यता पर खतरा मंडराता दिख रहा है। दरअसल, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सहारनपुर सांसद के खिलाफ 10 साल पहले दिए गए बयान के मामले में आरोप तय कर दिया है। अब कांग्रेस सांसद के खिलाफ कोर्ट का ट्रायल चलेगा। इसमें उनकी सांसदी भी जा सकती है।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जल्द ही उनके मामले में फैसला आ सकता है। अगर दो साल से ज्यादा सजा हुई तो उन्हें संसद सदस्यता भी गंवानी पड़ सकती है। मसूद ने कहा था, 'नरेंद्र मोदी को जवाब कौन देगा, इमरान मसूद, ठोंक के जवाब दूंगा। गुजरात में चार परसेंट मुसलमान हैं, सहारनपुर में 42 फीसदी. बोटी-बोटी काट देंगे'।

इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

इमरान मसूद इस वीडियो में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी देखे गए थे। इस बयान पर खूब सियासी बवाल मचा था। तब मसूद कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी थे। हालांकि, मसूद ने बाद में इस बयान के लिए माफी मांगी थी, लेकिन कानूनी कार्यवाही तब भी जारी रही। इस मामले में विवेचना के बाद पुलिस ने धारा 153ए, 295ए, 504, 506, 3(1) 10 एससी/एसटी एक्ट तथा 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में चार्जशीट अदालत में सौंपी थी।

वकील ने दी जानकारी

इस संबंध में संवाददाता द्वारा इमरान मसूद से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं हो सकी। अलबत्ता, इमरान मसूद के वकील अनवार अहमद सिद्दीकी ने हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस वीडियो के आधार पर ये मुकद्दमा लिखा गया है और चार्ज फ्रेम किया गया है। उस वीडियो की फोरेंसिक जांच नहीं की गई, वीडियो एडिट की गई और सरकार से मुकदमे की संस्तुति नहीं ली गई।

इस मामले में होगी साक्ष्य और गवाही

उधर,एमपी एमएलए कोर्ट में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता एडीजीसी गुलाब सिंह का कहना है कि 2014 में इमरान मसूद ने जब नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी तब दो दलित नेताओं को भी जातिसूचक शब्द कहे थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ विशेष जज एमपी-एमएलए मोहित शर्मा की अदालत ने आरोप तय किए हैं। अब इस मामले साक्ष्य पेश किए जाएंगे और गवाही होगी।

2014 में टिप्पणी

बता दें कि 2014 में इमरान मसूद ने तत्कालीन गुजरात के सीएम और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने देवबंद के गांव लबकरी में चुनावी सभा के दौरान यह बयान दिया था। इसका बाद में वीडियो भी वायरल हुआ था।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story