×

Meerut News: बुरे फंसे इमरान मसूद,जाकिर कालोनी वालों ने पूछा,सांसद हैं,आप बताएं आपकी पार्टी क्य दे रही है

Meerut News: इस दौरान स्थानीय कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया। विरोध करने वालों में शामिल स्थानीय समाज सेवक बाबू भाई ने सांसद का विरोध करते हुए कहा आप सांसद हैं आपकी पार्टी ने क्या घोषणा की है, नेता केवल वाहवाही लूटने आ रहे हैं

Sushil Kumar
Published on: 16 Sept 2024 4:55 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने मेरठ में मकान गिरने से हुए हादसे में मृतकों एवं घायलों के परिवार वालों से मिलकर दुःख व्यक्त किया और उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान स्थानीय कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया। विरोध करने वालों में शामिल स्थानीय समाज सेवक बाबू भाई ने सांसद का विरोध करते हुए कहा आप सांसद हैं आपकी पार्टी ने क्या घोषणा की है, नेता केवल वाहवाही लूटने आ रहे हैं। हादसे के बाद से लगातार जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार हमारी मदद में जुटी है, प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक आपदा है जो इस परिवार पर आईं है। सरकार को पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी और पार्टी स्तर पर हर संभव मदद की जायेगी। कांग्रेस सांसद मसूद पीड़ित परिवार से मिलने के बाद हादसे वाले स्थान पर गये तथा स्थानीय लोग से हादसे के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, विशाल वशिष्ठ, रंजन शर्मा,प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी यशपाल सिंह, अभिमन्यु त्यागी, धूम सिंह गुर्जर,सलीम खान, डा अशोक आर्य, शिवकुमार शर्मा, माया प्रकाश शर्मा, महेंद्र गुर्जर, सरताज गाजी,हेमन्त प्रधान, अश्वनी गुर्जर ,विनोद सोनकर, सैयद रिहानुद्दीन, केoकेoसिंह,तेजपाल सिंह डाबका,रोबिन नाथ गोलू, मुस्तजाब चौधरी,अनस सुल्तान,नवीन गुर्जर,मोहम्मद शाहरुख खान, मतीन अंसारी,इकरामुद्दीन अंसारी, इकराम पार्षद सलीम पठान, नईम राणा, अजय दामोदर शर्मा, हाशिम अंसारी, जाहिद वाहिद, ईश्वर दयाल,किरण बाला, सुनीता मंडल, नसीम राजपूत,कामिल सभासद,सरताज चौधरी, सुमित विकल , सोनम कुमारी, अली मसूद आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story