×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

Meerut News: इस अवसर पर उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आधारशिला लैब तथा सुशासन ग्राम पंचायत का उद्घाटन किया। विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र वितरत किये।

Sushil Kumar
Published on: 11 Dec 2024 10:21 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

 Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: आज यहां पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पूठखास, विकास खंड रोहटा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आधारशिला लैब तथा सुशासन ग्राम पंचायत का उद्घाटन किया। विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र वितरत किये। विभागों के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक एवं लाभान्वित किया गया

ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें बकरी पालन, सुअर पालन, मुर्गी पालन आदि शामिल हैं, जिन पर सरकार अनुदान का लाभ भी दे रही है। पशुपालन द्वारा आप अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं, कृषि के साथ पशुपालन से ही किसान की आय दोगुनी होगी।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना है। उन्होंने स्कूल के बच्चों से प्रश्न पूछकर शिक्षा की वास्तविक स्थिति को परखा। कृषकों से केमिकल फर्टिलाइज़र के प्रयोग में कमी करने को कहा और इसके स्थान पर देसी खाद के उपयोग की सलाह दी।

उन्होंने प्रधान सचिव और ग्राम विकास अधिकारी से ग्राम सभा की बैठकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि लगातार बैठकों का आयोजन करते रहें। उन्होंने रवि और खरीफ फसलों के लिए ग्राम सभा में सभी ग्रामवासियों को बुलाने के निर्देश दिए। किसानों को खाद और बीज की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, और डीएपी उपलब्धता के बारे में बताए जाने पर जिलाधिकारी ने यथास्थिति से उन्हें अवगत कराया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दवाओं की उपलब्धता और टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। पुष्टाहार वितरण आदि के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सरकार जनता के द्वार आई है और मा. मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि आपके द्वार पर खड़ा है।

गांव में विरासत के मामलों को लेकर ग्रामवासियों से यथा स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। तहसीलदार ने बताया कि कोई भी मामला लंबित नहीं है। प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से पशु गणना की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कोई भी निराश्रित गोवंश किसानों के खेतों में ना घूमें। गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला, पाठशाला, यज्ञशाला और व्यायामशाला सभी गायों पर आधारित हैं। देसी गाय की नस्ल में सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दिया जाए।

ग्रामीणों द्वारा सफाई कर्मियों की कमी की बात कही गई, जिस पर उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए। पानी की टंकी को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए ताकि हर घर को जल उपलब्ध कराया जा सके। पेंशन संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत पशुशेड बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। गांव में मिनी स्टेडियम को ठीक तथा और विकसित करने के लिए कहा गया, जिस पर मा0 मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही, विद्युत वितरण, सिंचाई और अन्य विभागों के संबंध में ग्रामीणों से वास्तविक जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपजिलाधिकारी सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, डीपीआरओ, डीआईओएस सहित समस्त जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story