TRENDING TAGS :
School Closed: बढ़ती सर्दी को देखते हुए इस जिले में स्कूल बंद, नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक छुट्टी
School Closed: आदेश में जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त या कहें सभी बोर्ड्स के स्कूल 30 से लेकर 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
school closed
Meerut News: बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर मेरठ के आठवीं तक के स्कूलों की 11 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। मेरठ की बीएसए आशा चौधरी ने जिले में सभी बोर्ड के स्कूलों को 11 जनवरी तक अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। इससे पहले डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा एक जनवरी से पांच जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई थी।
बताते चलें, बढ़ती ठंड और सर्दी में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। आदेश में जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त या कहें सभी बोर्ड्स के स्कूल 30 से लेकर 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। धूप न निकलने के कारण हाथ पैर सुन्न व गलन वाली ठंड से राहत नहीं मिल पा रही थी। रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। हवा चलने से ठंड तो महसूस हुई मगर गुनगुनी धूप ने बड़ी राहत दी। सोमवार सुबह हल्की बारिश होने और सूरज ना निकलने के कारण तापमान में और भी गिरावट दर्ज की गई है। दोपहर को हल्की धूप निकली लेकिन शीतलहर से लोग ठिठुरते रहे।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि एक दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रविवार को भी तेज हवा चलने से और आज सुबह बारिश होने के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने से जरुर लोगो को राहत मिली है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरा और शीतलहर और अब बारिश ने मेरठ के लोगो की जिंदगी दूभर कर दी है।
ठंड के कारण दिल के मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई हैं। ठंड के मौसम में रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। ये दिल के दौरे और स्ट्रोक के लिए मुख्य कारक हैं। रक्त वाहिकाओं के कसने के कारण स्तर बढ़ जाता है, जिससे रक्त प्रवाह में वृद्धि होती है। शरीर को गर्म रखने के लिए रक्त प्रवाह तेज हो जाता है; कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ जाता है।