×

Meerut News: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, डॉ. बलजीत सिंह सेखो बोले- प्रतियोगिता से प्रतिभागियों की योग्यता में आएगा निखार

Meerut News: मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप-2023-24 का भव्य शुभारंभ हुआ।

Sushil Kumar
Published on: 5 March 2024 10:56 PM IST
All India Inter University Kick Boxing Championship inaugurated
X

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप-2023-24 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन कराने हेतु सुभारती विश्वविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि "इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।" उन्होंने कहा कि "किक बॉक्सिंग से विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक बल आएगा। उन्होंने जनरल मोहन सिंह खेल मैदान पर बने किक बॉक्सिंग रिंग की प्रशंसा करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजन की सराहना की।"

फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की

इससे पहले विश्वविद्यालय के मांगल्य प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन इंडिया के महासचिव पीयूष जैन, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के प्रेक्षक डॉ. राजीव चौधरी, प्रतिकुलपति डॉ.अभय शंकरगौड़ा, कार्यक्रम के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम याकूब ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा हमारे विवि.को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता एवं भव्य परिसर के लिए विख्यात है और विशेष रूप से खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए सभी से देशहित में योगदान देने की अपील की।

वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने कहा "कि सुभारती विश्वविद्यालय कौशल विकास को बल देने के साथ अपने विद्यार्थियों को ज्ञान के हर क्षेत्र में निपुण बना रहा है ताकि विद्यार्थी प्रतिभावान बन कर देश का नाम रोशन कर सके।" वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने अब इंडिया खेलेगा किक बॉक्सिंग का नारा लगा कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने किक बॉक्सिंग के इतिहास व इसके भविष्य से सभी को रूबरू कराया।

किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि 09 मार्च तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी। उन्होंने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पदाधिकारियों सहित सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि देशभर के लगभग 100 से अधिक विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतु विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में रिंग बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कालीकट यूनिवर्सिटी केरल, नव रचना यूनिवर्सिटी गुजरात, एम.जी.आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई, भारतीय यूनिवर्सिटी कोयंबटूर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी, डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर आदि सहित देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंचे है।

पदाधिकारियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया

इस दौरान सुभारती परिवार द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पदाधिकारियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शिव तांडव एवं दास्तान-ए- हिन्द कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन डॉ.निशा सिंह व डॉ.सीमा शर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मंजू अधिकारी ने प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौडा, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम याकूब, कुलसचिव (दूशिक) सैयद ज़फ़र हुसैन, खेल सचिव प्रवीण कुमार सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story