Meerut News: ...तो इंडिया की चौथी बैठक तय करेगी यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर

Meerut News: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व विपक्ष के दूसरे बड़े नेताओं के अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी शामिल हो सकते हैं।

Sushil Kumar
Published on: 12 Dec 2023 9:27 AM GMT
Meerut News: ...तो इंडिया की चौथी बैठक तय करेगी यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर
X

Meerut News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली और चौथी बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से राजधानी दिल्ली में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी, जो कि अभी तक सपा-कांग्रेस की आपसी तनातनी में धुंधली दिख रही थी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में गठबंधन के सभी दलों के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इनमें पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व विपक्ष के दूसरे बड़े नेताओं के अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी शामिल है।

दरअसल, तीनों राज्यों में हारने के बाद कांग्रेस ने ‘मैं नहीं हम’ का नारा दिया है। यही नहीं एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलने वाले प्रदेश के बड़े पार्टी नेताओं के सुर भी बदल गए हैं। इसका प्रमाण यही है कभी प्रदेश की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कहते ना थकने वाले नेताओं ने अब गठबंधन का निर्णय पार्टी नेतृत्व के ऊपर छोड़ दिया है। जैसा कि कल मेरठ आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी। हालांकि गठबंधन के सवाल पर उनका कहना था कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना है। कमोवेश इसी तरह बयान 9 दिसम्बर को मेरठ आए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी दिया था। उन्होंने मीडिया से कहा था कि आने वाले समय में सपा से गठबंधन पर कहा कि पार्टी हाईकमान यह तय करेगा। वहीं राष्ट्रीय लोकदल तो शुरु से ही कांग्रेस को साथ लेकर चलने का हिमायती है।

अल्पसंख्यक मतदाता बिखरने का डर

जैसा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मैराजुउद्दीन अहमद कहते हैं कि अगर हम एक साथ चुनाव नहीं लड़ते हैं तो अल्पसंख्यक मतदाता बिखर जाएगा। इसमें हम सभी का नुकसान होगा। .मैराजुउद्दीन अहमद की मानें तो है। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी एवं बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव गठबंधन के सभी साथियों को एक जगह लाने की कोशिश कर रहे हैं। इल रालोद नेता के अनुसार 19 दिसम्बर की बैठक में ‘‘मुख्य सकारात्मक एजेंडा’’ बनाना, सीटों के बंटवारे और संयुक्त रैलियां आयोजित करने के कार्यक्रम पर विचारविर्मश होगा।

सकारात्मक एजेंडे का साथ आए सामने

कांग्रेस के प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदश सचिव चौधरी यशपाल सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाये रखते हुए ‘‘मैं नहीं, हम’’ नारे के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के समक्ष अब चुनौती अगले आम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है। बता दें कि यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में विपक्ष के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में होने जा रही है। ऐसे में विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।


Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story