×

Meerut News: विश्व में भारतीय पत्रकारिता ही सबसे विविधतापूर्ण है- प्रोफे.डॉ. अनूप कुमार

Meerut News: इस व्याख्यान में क्लीवलेंड स्टेट यूनिवर्सिटी, ओहीयो, संयुक्त राज्य अमेरिका के मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।

Sushil Kumar
Published on: 12 Dec 2024 6:49 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

 Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 12 दिसंबर। आज यहां स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में “समाज पर मीडिया का प्रभाव: विरासत मीडिया और नया मीडिया (मीडिया इफेक्स्् ऑन सोसायटीः लीजेसी मीडिया एंड न्यू मीडिया” पर अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में क्लीवलेंड स्टेट यूनिवर्सिटी, ओहीयो, संयुक्त राज्य अमेरिका के मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।

अपने संबोधन में डॉ. अनूप कुमार ने विश्व सत्र पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रभाव को इंगित करते हुए कहा कि मीडिया का समाज पर बहुत व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध के समय अमेरिकी समाजशास्त्रीयों ने इस बात को सर्वप्रथम रेखांकित किया था। उन्होंने अपनी शोधों में यह पाया कि किसी भी प्रोपेगेंडा को बड़े पैमाने पर प्रसारित करने के लिए मीडिया बहुत उपयोगी है। डॉ. अनूप ने यह भी कहा कि 20वीं सदी के प्रारम्भिक वर्षों में प्रसिद्ध अमेरिकी प्रकाशक एडवर्ड. डब्ल्यू स्क्रिप्स ने कहा है कि लोकतांत्रिक सरकार समाचारपत्रों की सरकार होती है। इसके अतिरिक्त डॉ. कुमार ने कहा कि मीडिया ना केवल समाज को प्रभावित करता है वरन यह समाज के साथ-साथ प्रत्येक मनुष्य को व्यक्तिगत रूप से भी प्रभावित करता है। विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रोफे. अनूप कुमार ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता विश्व में सर्वाधिक विविधतापूर्ण पत्रकारिता है क्योंकि यहां की सामाजिक संरचना विविधताओं से भरी हुई है।

उन्होंने कहा कि समाचार के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने की जरूरत है और पत्रकारों को आज के आधुनिक दौर में न्यू मीडिया को भलीभांति समझना होगा। प्रोफेसर अनूप ने कहा कि हाइब्रिड मीडिया के इस दौर में आज मीडिया राजनीतिक और सामाजिक सोच को बदलने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी से जुड़ा कंटेंट समाचार पत्रों से लगभग नदारद दोता जा रहा है जोकि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि न्यू मीडिया ने आज पत्रकारिता की दिशा और दशा बदल दी है।प्रोफेसर अनूप ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कहा कि कोई भी एआई से पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि कोई भी तकनीकि कभी भी समाप्त नहीं हो सकती है बस हमारे दैनिक समय में से इसका समय नई तकनीक के साथ बंट जाता है।इस अवसर पर अतिथि का परिचय देते हुए पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रोफे.(डॉ.) सुभाष चंद्र थलेडी ने कहा कि आज के समय में लोग पत्रकारिता को बहुत ही सरल मानते हैं जबकि वास्तविकता में यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि इसमें विभिन्न पहलुओं का बहुत ही सावधानीपूर्वक अध्ययन करते हुए उसको अपनी रिपोर्टों में सम्मिलित करना होता है।

इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा गरिमा पांडेय ने किया। इस दौरान विभाग के शिक्षक राम प्रकाश तिवारी, शैली शर्मा, शिकेब मजीद, तथा बीसीए विभाग से अलमास सैफी, फाईन आर्टस से डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, लक्की खन्ना तथा शिक्षणेतर कर्मचारी प्रिंस चौहान, संजय पाल, कपिल गिल, कुलदीप, बिजेंद्र सहित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों अमिताभ आनंद, नीलोत्पल त्यागी, तरूण शर्मा, पलक टंडन, आस्था, भूमि, सुमैया, विशेष, शकिब, अर्पित, अपूर्वा, नितेश, गरिमा, वर्षा, मनिषा, अंजलि, सुमन कुमार, मोनु,आनंद, दिव्यांशु, हर्षित, वंश, सुंगधी, टीना, अनुष्का, प्रज्ज्वल पांडेय, प्रियांशी, शौर्य, अभिषेक, अभय, भावना, साक्षी, आलोक, मेघा, तनु शर्मा आदि के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story