×

Meerut News: मेरठ में उद्योग बंधु की बैठक में फिऱ उठा जर्जर सड़कों का मुद्दा

Meerut News: सोफिया स्कूल वाली सडक पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने की भी शिकायत की। डीएम ने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ही सड़कें दुरुस्त करने और एमडीए को लाइटें ठीक कराने के निर्देश दिए।

Sushil Kumar
Published on: 3 Dec 2024 10:06 PM IST
raises issue of roads at Udyog Bandhus meeting in Meerut
X

मेरठ में उद्योग बंधु की बैठक में फिऱ उठा जर्जर सड़कों का मुद्दा: Photo- Newstrack

Meerut News: उद्योग बंधु की बैठक में मंगलवार को कुंडा गेट से बिग बाईट सहित अन्य जर्जर सड़कों का मुद्दा उद्यमियों ने उठाया। साथ ही सोफिया स्कूल वाली सडक पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने की भी शिकायत की। डीएम ने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ही सड़कें दुरुस्त करने और एमडीए को लाइटें ठीक कराने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नये प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 17 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आईआईए द्वारा कुंडा गेट से बिग बाईट तक सडक में गड्डे, असमान सतह और अपर्याप्त जल निकासी की हालत से अवगत कराते हुये समस्या निस्तारण का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि असमान सतह को शीघ्र ही समतल कराने की कार्यवाही की जायेगी।

सड़कें औैर नालियां क्षतिग्रस्त

गगोल रोड पर बहुत सारी मैन्यु0 एवं एक्सपोर्ट इकाईयां है परन्तु वहां की सड़कें औैर नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, अमूल डेयरी के पास नालियां चौक हो गई हैं तथा सोफिया स्कूल वाली सडक पर स्ट्रीट लाईट नहीं है, आईआईए ने प्रकरण को उद्योग बंधु समिति के समक्ष निवारण कराने का अनुरोध किया था संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा था परन्तु ग्रैप-4 के कारण अभी कार्य बाधित है।

मै0 एम0के0जी0 मेगा फूड प्रा0 लि0 की भूमि ग्राम मवाना खुर्द तहसील मवाना मेरठ में स्थित है जिसमें लैंड यूज कन्वर्जन की समस्या हो रही है संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिऐशन के पदाधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story