×

Meerut News: बोले जयन्त चौधरी, हम महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास पहल की ओर बढ़ना चाहते हैं

Meerut News: हम महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास पहल की ओर बढ़ना चाहते हैं और यही हमारे प्रधानमंत्री का संकल्पना भी है।

Sushil Kumar
Published on: 1 March 2025 7:26 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता कार्यक्रम एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवा महिलाओं को अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास के साथ सशक्त बनाना है। हम उन कार्यक्रमों से आगे बढ़ना चाहते हैं जो महिलाओं को योजनाओं के लाभार्थियों के रूप में सूचीबद्ध करते हैं। हम महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास पहल की ओर बढ़ना चाहते हैं और यही हमारे प्रधानमंत्री का संकल्पना भी है।

स्वावलंबिनी की शुरुआत

उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने नीति आयोग के सहयोग से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस सभागार में महिला उद्यमिता कार्यक्रम स्वावलंबिनी की शुरुआत की, जो भारत में महिला उद्यमिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स (एचईआई) में महिला छात्रों को अपने उद्यम को सफलतापूर्वक बनाने और बढ़ाने के लिए आवश्यक उद्यमशीलता माइंडसेट, रिसोर्सेज और मेंटरशिप प्रदान करके सशक्त बनाती है।

विस्तारित की जा रही योजना

आईआईटी भुवनेश्वर, ओडिशा में उत्कल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू), कियांग नांगबा गवर्नमेंट कॉलेज, रिभोई कॉलेज, मिजोरम यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट चंपई कॉलेज, लुंगलेई गवर्नमेंट कॉलेज, हांडिक कॉलेज और दिसपुर कॉलेज सहित पूर्वी क्षेत्र के कई उच्च शिक्षण संस्थानों में इसकी सफल शुरूआत के बाद स्वावलंबिनी को अब देश के अन्य क्षेत्रों में विस्तारित किया जा रहा है।

इससे पहले कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

दो एमओयू पर हस्ताक्षर

इस अवसर पर, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिज़नेस डेवलपमेंट (निस्बड) ने स्किल डेवलपमेंट नेटवर्क (एसडीएन) के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं जो फॉरेन कॉन्ट्रिब्युशन (रेग्युलेशन) एक्ट, 2010 के तहत रजिस्टर्ड एक भारतीय ट्रस्ट और भारत में वाधवानी फाउंडेशन के कार्यान्वयन भागीदार है; और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के साथ उद्यमशीलता कौशल को बढ़ाने, पाठ्यक्रम विकसित करने और प्रशिक्षण, वर्कशॉप और इन्क्यूबेशन सपोर्ट के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए, जिससे आर्थिक विकास के लिए उद्यमिता शिक्षा और इकोसिस्टम डेवलपमेंट को मजबूत किया जा सके।

इस मौके पर श्रीशैल मालगे (संयुक्त सचिव, कौशल विकास और उद्यशीलता मंत्रालय), डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी (सांसद, राज्यसभा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), डॉ. राज कुमार सांगवान (सांसद, लोकसभा, बागपत), चंदन चौहान (सांसद, लोकसभा, बिजनौर), संगीता शुक्ला (कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय), धर्मेन्द्र भारद्वाज (एमएलसी, उत्तर प्रदेश), हाजी गुलाम मुहम्मद (विधायक, सिवालखास), गौरव चौधरी (जिला पंचायत अध्यक्ष, मेरठ) और सहयोगी संस्थान इस अवसर पर उपस्थित थे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story