TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, सोमेन्द्र तोमर ने किया संबोधित

Meerut News: लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 9 Aug 2024 3:21 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Pic: Newstrack) 

Meerut News: राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कारण गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो को नमन करने का अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि उस समय के हमारे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो ने क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित रखने के लिए काकोरी ट्रेन कार्यवाही कर आजादी की लड़ाई को आगे बढाया। क्रांति के इतिहास में मेरठ का नाम हर जगह शामिल रहा है। वे आज यहां लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। सर्वप्रथम बच्चा पार्क से शहीद स्मारक तक ‘‘शहीद स्मृति यात्रा’’ रैली निकाली गई। शहीद स्मारक पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने ध्वजारोहण किया तथा शहीद स्तम्भ व अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीदो को नमन किया। राज्यमंत्री द्वारा हवा में गुब्बारे उडा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया तथा शहीद स्मारक पर काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।


सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियोे के परिजनो को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा शहीदो के जीवन संघर्ष पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया।

शहीद स्थल पर भी आयोजन

इसी क्रम में शहीद स्थल ग्राम पंचायत गगोल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर व जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शहीद स्थल पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजन कै0 सौदान सिंह, सूबेदार धूम सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह, मुकद्दम राजकुमार, सूबेदार मंगल सिंह, रामफल सिंह, विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, ऋषिपाल सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम गगोल इटायरा खेडा बलरामपुर के विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओ पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, स्वतंत्रता संग्र्राम सैनानियो के परिजन, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story