TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News : बड़ा बवाल टला, संप्रदाय विशेष की कार की टक्कर से कांवड़ खंडित, कावंड़ियों ने कार सवार को पीटा, तोड़फोड़

Meerut News : मेरठ में आज उस समय पुलिस की समझदारी से बड़ा बवाल होने से बच गया, जब थाना परतापुर इंटरचेंज के कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए एक कार, जिसकी टक्कर से कांवड़ खंडित हुई थी में तोड़फोड़ शुरु कर दी।

Sushil Kumar
Published on: 26 July 2024 7:03 PM IST (Updated on: 26 July 2024 10:58 PM IST)
X

Meerut News : मेरठ में आज उस समय पुलिस की समझदारी से बड़ा बवाल होने से बच गया, जब थाना परतापुर इंटरचेंज के कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए एक कार, जिसकी टक्कर से कांवड़ खंडित हुई थी में तोड़फोड़ शुरु कर दी। कावंड़ियों का गुस्सा यहीं पर नहीं थमा। उऩ्होंने कार सवार लोगों को घेरकर पीटने का प्रयास किया। कांवड़ियों का रौद्र रुप देखकर कार में सवार तीन लोग मौके से भागने में सफल हो गए। लेकिन, एक कांवड़ियों के हत्थे चढ़ गया, जिसको कावंड़ियों ने जमकर पीटा। कार में एक संप्रदाय विशेष के सवार थे। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई।

आरोप है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी और उसने हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे इन कांवड़ियों को टक्कर मार दी, कांवड़ खंडित हो गई। कार दिल्ली की बताई जा रही है। कांवड़ियों का कहना था कि हम हरिद्वार से पैदल चलकर जल ला रहे हैं, हमारे पांव में छाले पड़ गए हैं, कार चालक की वजह से सारी मेहनत बेकार हो गई। मामला,दो संप्रदायों के बीच का होने के कारण तुरन्त हरकत में आई पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर मामला रफा-दफा किया। अन्यथा मामला और अधिक बढ़ सकता था। घटना का प्रत्यक्षदर्शी कुछ लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दोनों पक्षों में कराया समझौता

घटना के बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना परतापुर इंटरचेंज के पास गलत दिशा से आ रही एक कार की टक्कर से एक कांवड़िए का जल खंडित हुआ था। इसके चलते आपस में झड़प हुई। गाड़ी के आदि शीशे तोड़ दिए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बातचीत के बाद दोनों ही पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे, इसलिए रवाना कर दिया गया।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story