TRENDING TAGS :
Meerut News: चेकिंग के दौरान कार में मिले 5 लाख नगदी, जांच जारी
Meerut News: थाना खरखोदा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी से 6 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुटी है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना खरखोदा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 लाख की नगदी जब्त की है। घटना मेरठ-हापुड़ बॉर्डर क्षेत्र में चौकी धीरखेड़ा टोल नाका की है।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए अपराधी
अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने एसएसपी रोहित कुमार सजवान ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मेरठ-हापुड़ बॉर्डर क्षेत्र में चौकी धीरखेड़ा पर लगे एस.एस.टी बैरियर पर दौराने चैकिंग आज एफ.एस.टी. टीम में नियुक्त मजिस्ट्रेट जयप्रकाश मय हमराहीयान उ0नि0 भगवान सिंह मय है0का0 निकेस राजौरा, मय का0 2903 प्रवीन कुमार मय का0 2959 पवन कुमार के द्वारा वाहन संख्या-आई-10 रजिस्टर न0-UP-15DB-7746 को चेक किया गया तो चेकिंग के दौरान गाड़ी में मौजूद कमर सुल्तान पुत्र बुनियाद अली निवासी रछौती थाना मुन्डाली मेरठ व फिरोज पुत्र इकलास निवासी खानपुर बांगर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ से 05 लाख रुपये बरामद हुए। जिसको थाना हाजा की जी.ड़ी. में तस्करा अंकित कर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश मय हमराहीयान उ0नि0 भगवान सिंह मय है0का0 निकेस राजौरा मय का0 2903 प्रवीन कुमार, मय का0 2959 पवन कुमार को बरामद धनराशि 05 लाख रूपये को जमा करने हेतु कोषागार मेरठ रवाना किया गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
एसएसपी अनुसार लिसाडी गेट पुलिस द्वारा दो बदमाशों को भी आज पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-132/24 धारा 147/148/149/427/323/307/452/386/506/34 आईपीसी के वांछित 02 अभियुक्तगण को 10 फुटी गली चौपला समरगार्डन पुदीना के खेत के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनमें से अभियुक्त इमरान उर्फ टट्टी की निशांदेही पर एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त इमरान उर्फ टट्टी के विरुद्द धारा-3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्दि की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।