TRENDING TAGS :
Meerut News: किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन, विजेताओं का हुआ सम्मान
Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्त्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विजेताओं के सम्मान के साथ समापन हो गया।
Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्त्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विजेताओं के सम्मान के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के. थपलियाल, विशिष्ट अतिथि एआईयू के ऑब्जर्वर डॉ. राजीव चौधरी, वूशू एशोशियशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुहैल अहमद, उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष विनायक अग्रवाल, जाट महासभा मेरठ के अध्यक्ष रविंद्र मलिक, प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा एवं किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्त्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने अपनी गुणवत्ता के साथ इस चैंपियनशिप को सफल बनाया है। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग सहित आयोजक समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने चैंपियनशिप की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के द्वारा अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय को जिस विश्वास के साथ सौंपा गया था हमने उस विश्वास को बरकरार रखा है। यह सुभारती विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमने इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतम रूप से आयोजित किया है। जिन खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है व जिन लोगों ने मेडल पोजिशन हासिल किए हैं मैं उन सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
विजेताओं को मंच पर ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंच पर ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के विजेताओं में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, मैसूर विश्वविद्यालय मैसूर, उत्कल विश्वविद्यालय, वेल्स आइएसटैश, चैन्नई, एटलस स्किलटेक यूनिवर्सिटी मुम्बई, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, आइआइएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ, पंजाबी यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी व महिला वर्ग में महाराजा सय्याजी राव विश्वविद्यालय वड़ोदरा, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ,मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, अविनाशिलिंगम इंस्टिट्यूट, जेजेटी यूनिवर्सिटी , डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, कालिकट यूनिवर्सिटी, कालिकट, भूपल नोब्लस यूनिवर्सिटी उदयपुर, जीएनए यूनिवर्सिटी पंजाब, संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी जालंधर आदि प्रमुख रहे।
इस दौरान मंच का संचालन भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा व प्रबंधन व वाणिज्य विभाग की सहआचार्या डॉ. निशा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभागाध्याक्ष डॉ. अनोज राज ने दिया। इस दौरान डॉ. हिरो हितो, डॉ. आर के घई, डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ सुधीर त्यागी, डॉ मनोज त्रिपाठी, अमित कुमार वर्मा, इंजी. आकाश भटनागर, मधुर शर्मा, प्रवीण सहरावत, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ तुषार आदि उपस्थित रहे।