×

Meerut News: मेरठ में अगवा किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: प्रवक्ता के अनुसार आज थाना इंचौली पुलिस द्वारा आरोपी जीशान को मेरठ सिटी जंक्शन से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत को भी सकुशल बरामद किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 13 Nov 2024 10:13 PM IST
Meerut News (Pic- News Track)
X

Meerut News (Pic- News Track)

Meerut News: थाना इंचौली पुलिस द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी 21 वर्षीय जीशान को आज गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सात नवम्बर को थाना इंचौली क्षेत्र की एक किशोरी को इलाके का ही जीशान बहला-फुसला कर भगा कर ले गया था। इस मामले में किशोरी के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना इंचौली पर आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर देहात के नेतृत्व में अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया था। प्रवक्ता के अनुसार आज थाना इंचौली पुलिस द्वारा आरोपी जीशान को मेरठ सिटी जंक्शन से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत को भी सकुशल बरामद किया गया। अपहृत के न्यायालय में कथन अंकित कराये गये जिसके आधार पर अभियोग में 3/4 पोक्सो अधि0 की बढोत्तरी की गई। प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना इंचौली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह कर रहे थे।

बता दें किशोरी हिंदू और आरोपी के विशेष समुदाय का होने के कारण घटना के विरोध में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही की अगुवाई में हिंदू संगठनों के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ शनिवार को एसएसपी ऑफिस का घेराव करते हुए किशोरी की तुरंत बरामदगी की मांग की थी। किशोरी की 24 घंटे में बरामदगी नहीं होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने महापंचायत का ऐलान कर दिया था। वहीं पीड़ित परिवार ने अपनी दुकान पर पलायन के पोस्टर लगा दिए थे। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि विशेष समुदाय के लोग हिंदू परिवार की युवतियों को लव जिहाद में फंसा कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story