×

Meerut News: किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का तीसरा दिन, किक व पंचों की जमकर बरसात

Meerut News: यह प्रतियोगिता 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 विश्वविद्यालय के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

Sushil Kumar
Published on: 23 March 2025 6:10 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से आज यहां पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप के तीसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने एक दूसरे के साथ मुकाबला किया।

किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व सुभारती शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि 52 किग्रा कैटेगरी में चंदन कुमार (गुरु काशी विश्वविद्यालय) बनाम विनय सिंह (वीर बहादुर विश्वविद्यालय) के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें चंदन कुमार 6-5 से विजय हुए। 57 किग्रा में आदित्य मकरवाल (आईआईएमटी यूनिवर्सिटी) बनाम मनराज गुर्जर (लखनऊ यूनिवर्सिटी) के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें आदित्य अग्रवाल 4-5 से विजय हुए।

75 किग्रा में रोशन मीना (राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय) बनाम सागर (गुरुग्राम विश्वविद्यालय) के बीच मुकाबला हुआ।

जिसमें सागर 3-1 से जीत दर्ज की। 70 किग्रा में सुजाता जस्सी (संत बाबा भाग यूनिवर्सिटी) बनाम अक्षदा अजय दलवी (महाराजा सयाद जी राव यूनिवर्सिटी) के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अक्षदा अजय दलवी 3-2 से जीते।

56 किग्रा में वेदिका सिंह (बनारस हिंदू) विश्वविद्यालय) बनाम हुफिजा फातिमा (अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय) के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हुफिजा फातिमा ने 5-4 से जीत दर्ज की। 60 किलोग्राम में भूमिका यादव (सुभारती यूनिवर्सिटी) हर मोहनी (मानव रचना यूनिवर्सिटी) के बीच हुआ। जिसमें भूमिका यादव 3-1 से मुकाबला जीती।

यह प्रतियोगिता 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 विश्वविद्यालय के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयेंद्र कुमार एडिशनल जज मेरठ और विशेष अतिथि के रूप में विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश मौजूद रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story