TRENDING TAGS :
Meerut News: किनौनी मिल ने नहीं किया संपूर्ण गन्ना बकाया भुगतान, होगा घेराव
Meerut News Today: भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन किनौनी शुगर मिल का घेराव करेगी।
Meerut News in Hindi: मेरठ, 23 जनवरी। किनौनी शुगर मिल ने किसानों का गन्ना का भुगतान नहीं किया है, जिससे भाकियू ने आंदोलन का ऐलान किया है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि मिल पर 175 करोड़ का बकाया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन किनौनी शुगर मिल का घेराव करेगी।
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आज घेराव की घोषणा करते हुए कहा कि जानी, रोहटा, सरूरपुर ब्लॉक के किसान कार्यकर्ता होंगे। उन्होंने कहा कि गन्ना भवन में हुई मीटिंग में किनोनी मिल के अधिकारियों के न पहुंचने ओर गन्ना भुगतान 175 करोड़ बकाया होने से नाराजगी है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किनोनी मिल पर 175 करोड़ का बकाया है जिसे लेकर लगातार संगठन मांग कर रहे हैं। परंतु जिले के अधिकारी ओर मिल प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं । किसान भुगतान की समस्या को लेकर बेहद परेशान हैं । इन सब समस्याओं को लेकर भाकियू का ट्रैक्टर तिरंगा मार्च ब्लॉक जानी , सरूरपुर और रोहटा के किसान भारी संख्या में ट्रैक्टर लेकर किनोनी मिल का घेराव करेंगे और भुगतान एवं गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग करेंगे। भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि यथा संभव समाधान न मिलने पर आगामी आंदोलन की रणनीति अनिश्चितकालीन आंदोलन जैसा कदम भी उठाया जा सकता है।
भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी ब्रिजेश कुमार पटेल एवं समस्त मिल प्रबंधन के साथ गन्ना भवन में बुधवार को हुई बैठक में किनौनी शुगर मिल के प्रबंधतंत्र से कोई जिम्मेदार नहीं पहुंच पाया और जिला गन्ना अधिकारी भी गन्ना भुगतान पर कोई जवाब नहीं दे पाए। विभागीय अधिकारियों की इस उदासीनता को लेकर भाकियू कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता के अनुसार कार्यकर्ताओं के व्याप्त रोष को देखते हुए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकारणी की सहमति पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किनौनी शुगर मिल का घेराव करने का निर्णय लिया है। घेराव में तीन ब्लॉक के किसान ट्रैक्टर तिरंगा मार्च कर किनौनी शुगर मिल का घेराव करेंगे।
आज गन्ना भवन में दौराला शुगर मिल गन्ना हेड जेपी तोमर , मवाना शुगर मिल से गन्ना हेड प्रमोद बालियान, गन्ना प्रोडक्शन अभिषेक श्रीवास्तव , सकौती शुगर मिल से गन्ना हेड जितेंद्र कुमार , मोहदीनपुर गन्ना हेड केपी श्रीवास्तव, नंगलामल यूनिट हेड योगेश शर्मा , नंगलामल प्रबंधक एल डी शर्मा मौजूद रहे । किसानों ने खेती करने के लिए कृषि यंत्र पर मिल से सब्सिडी या फिर किराए पर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। मोहद्दीनपुर मिल का गन्ना भुगतान जल्द कराने का आश्वाशन जिला गन्ना अधिकारी ब्रिजेश पटेल ने दिया। इस दौरान सत्यवीर सिंह, विनोद, मोनू, मनोज शर्मा , सुनील,मुन्नू, सुरेंद्र हुड्डा , ब्रजवीर, सुखपाल शर्मा , विनय , आदि मौजूद रहे ।