×

Meerut News: बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई, डीएम ने जारी किए निर्देश

Meerut News: आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार को जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्थिति में अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे,अपरिहार्य स्थिति में पूर्वानुमति लेनी होगी।

Sushil Kumar
Published on: 6 March 2025 2:58 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के जिलाधिकारी डॉक्टर वी0 के0 सिंह ने रमजान, होली और ईद-उल-फितर सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार को जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्थिति में अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे,अपरिहार्य स्थिति में पूर्वानुमति लेनी होगी।

जिलाधिकारी डॉक्टर वी0 के0 सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 13 मार्च होलिका दहन तथा 14 मार्च को दुल्हेन्डी/रंग का त्यौहार मनाया जाएगा। दिन में महिलाओं द्वारा होलिका पूजन किया जाता है तथा तत्पश्चात् कुछ स्थानों पर देर रात्रि तक होलिका दहन होता है एंव 14 मार्च को दुल्हैन्डी के दिन रंग खेला जाएगा, जो कि प्रातः से ही प्रारम्भ होकर दोपहर बाद तक चलता रहता है।

इसके अतिरिक्त पवित्र रमजान माह भी चल रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजा रखा जाता है तथा रात्रि में मस्जिदों में तराबी पढी जाती है और तडके ही सहरी का कार्यक्रम होता है। जनपद मेरठ साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है। जनपद की अति संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त पर्वों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है।

जनपद मेरठ की संवेदनशीलता एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय एंव विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी पर्वों के दृष्टिगत किसी भी स्थिति में मुख्यालय से बाहर नही जायेंगें। यदि अपरिहार्य स्थिति में उन्हें मुख्यालय से बाहर जाने की आवश्यकता होगी तो वे अधोहस्ताक्षरी से पूर्वानुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोडेंगें।

जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं रमजान का त्यौहार दोनों ही भाईचारे का त्यौहार है। त्यौहार को सकुशल कराने के लिए आपसी तालमेल का होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Admin 2

Admin 2

Next Story