×

Meerut News: सीसीएसयू में वीरांगनाओं के जीवन चरित्र पर आधारित व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता

Meerut News: भारत में महिला सशक्तिकरण की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी समाज के कई हिस्सों में महिलाओं के अधिकारों और योगदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

Sushil Kumar
Published on: 22 Oct 2024 8:20 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं इतिहास विभाग के तत्वाधान में आज वीर बंदा बैरागी सभागार में भारत की वीरांगनाओं के जीवन चरित्र पर आधारित व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मिशन शक्ति फेज 5, 2024 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल छात्राओं बल्कि छात्रों को भी महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर आराधना रहीं और नोडल ऑफिसर प्रोफेसर बिंदु शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर के.के. शर्मा ने की।

प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि "यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) भी यह चाहती है कि न केवल छात्राएँ बल्कि मेल स्टूडेंट्स भी महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशील हों। हम इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं ताकि समाज में लैंगिक समानता का संदेश जाए और छात्र भी इस मुहिम में सहभागी बनें।" उन्होंने आगे कहा कि भारत में महिला सशक्तिकरण की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी समाज के कई हिस्सों में महिलाओं के अधिकारों और योगदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। "छोटे-छोटे कार्यालयों, घरेलू कार्यों और सेवा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है।"

प्रोफेसर बिंदु शर्मा विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की नोडल ऑफिसर भी हैं और उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी। इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर के के शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी इस प्रकार के आयोजन का अपना एक अलग महत्व है क्योंकि इसके माध्यम से छात्र छात्राओं को सकारात्मक दिशा में बढ़ने अपनी बात मजबूती से रखने और समाज के सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है।इस भाषा प्रतियोगिता में इतिहास विभाग के छात्र छात्रा ज्योतिमां श्रीवास्तव ने रानी चेनम्मा

राजश्री ने हाणी रानी, रिषिता त्यागी ने नीरा आर्य ,अपेक्षा पुरिया ने कित्तूर की रानी चैनम्मा,शिवानी धामा ने रानी अबम्मा,अलका ने उषा मेहता,निशा गोदारा ने माता भागो कौर ,भानु प्रताप ने गढ़वाल की रानी कर्णावती, जहान्वी ने सावित्रीबाई फूले,खुशी शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई ,हेमा चौधरी ने रानी दुर्गावती,मानिक ने अहिल्याबाई होल्कर,शगुन ने सरोजिनी नायडू ,कुश गिरी ने राजस्थान की अमृता देवी, कशिश शर्मा ने आनी झलकारी बाई, ऋचा ने अवंती बाई लोधी के जीवन के संबंध में विस्तृत रूप से अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर योगेश कुमार इतिहास विभाग, डॉक्टर अपेक्षा चौधरी विधि विभाग ,डॉक्टर नेहा mba विभाग जज के रूप में रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इतिहास विभाग के छात्रा शिवानी धाम द्वितीय स्थान भानु प्रताप त्रितीय स्थान खुशी शर्मा एवं कुश गिरी गोस्वामी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सांत्वना पुरस्कार में ज्योतिमा श्रीवास्तव राजश्री गोयल रिषिता त्यागी ईशा चौधरी शगुन चौधरी कशिश शर्मा एवं रिचा ने अपना स्थान बनाया। अंत में प्रोफ़ेसर आराधना ने कार्यक्रम संयोजिका के रूप में सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजेताओं को बधाई दी। पुरस्कारों की घोषणा निर्णायक मंडल के डॉक्टर योगेश कुमार ने की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बहुत भव्यता के साथ डॉक्टर मनीषा त्यागी ने किया। इस अवसर पर पांच दर्जन छात्र छात्राओं सहित डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी डॉक्टर शालिनी, प्रज्ञा ने विशेष रूप से भाग लिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story