×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निकाह में नोटों की बारिश, दहेज़ 2.56 करोड़, जूता चुराई 11 लाख और मस्जिद को दिया 8 लाख का दान

Meerut News: मेरठ में दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक बड़े रिसोर्ट में दूल्हे को भर भरकर कैश दिया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Dec 2024 1:41 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 2:02 PM IST)
X

Meerut news 

Meerut News: मेरठ से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जहाँ दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक बड़े रिसोर्ट में काफी भव्य निकाह समारोह का आयोजन हुआ। इस निकाह में दूल्हे को सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। इस निकाह समारोह में जूते चुराने की रस्म के समय 11 लाख रुपये, 11 लाख निकाह पढ़ाई के वक्त और 8 लाख मस्जिद को दान के तौर पर दिया गया। इस निकाह की वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग अलग तरह के कमेंट इसपर कर रहे हैं। वीडियो को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार इतना कैश आया कहाँ से।

दहेज़ में दिया गया सारा पैसा

निकाह का जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक वह निकाह चार दिन पहले आयोजित किया गया था। जहां बारात मेरठ से गाजियाबाद आई थी। निकाह के समय लड़की के घरवालों ने दूल्हे को ये सारा पैसा कैश के तौर पर सूटकेस में भरकर दिया। वीडियो में ये साफ़ सुनाई दे रहा है की 2.56 करोड़ की रकम दूल्हे को दहेज़ के तौर पर दी जा रही है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि निकाह कितने भव्य तरीके से आयोजित हुआ है।

वीडियो पर कमेंट कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पर अलग अलग तरह के कमेंट आ रहे है। जिसमें लोग कह रहे है कि इस तरह के लोगों के यहां ही इनकम टैक्स और ईडी का छापा पड़ता है। वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठ रहा है कि आखिर इतना कैश देने वालों ने यह रकम कहां से जुटाई। वीडियो अफसरों तक पहुंच गई है। जिसको देखने के बाद अधिकारीयों ने कहा कि ये शादी- विवाह और परिवार का निजी मामला है। जब तक किसी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं होती तबतक कार्रवाई नहीं कर सकते। शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई संभव है। और तभी जांच की जा सकती है।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story