×

Sipahi Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

Sipahi Bharti:स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मेरठ यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर पेपर लीक कराने वाले गैंग के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

Sushil Kumar
Published on: 10 April 2024 2:09 PM IST
meerut news
X

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Sipahi Bharti: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मेरठ यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 के प्रश्न पत्रों के ट्रंक बाक्स को खोलकर उसमें से पेपर निकाल कर पेपर लीक कराने वाले गैंग के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पिछले काफी दिनों से यूपी एसटीएफ तलाश कर रही थी। एसटीएफ रवि से पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतमबुद्ध नगर के थाना जेवर क्षेत्र के गांव नीमका निवासी रवि अत्री पुत्र गोरख सिंह है। रवि अत्री फिलहाल दिल्ली के पटेल नगर में रह रहा है। इसकी गरफ्तारी गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर क्षेत्र के खुर्जा बस स्टेशन के पास से एक मुखबिर की सूचना पर आज सुबह की गई। रवि अत्री का नाम इस मामले में पकड़े गए राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार करने के बाद प्रकाश में आया था।

रवि अत्रि ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक कराया था। इसके बाद आरोपी ने इस पेपर को कई गैंग को लाखों रुपए लेकर बेच दिया था। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार राजीव से की गई पूछताछ में पता चला कि रवि अत्री, प्रयागराज के राजीव नयन मिश्रा, बिहार के पटना निवासी अतुल वत्स, जोनपुर के अजीत चौहान, बागपत के वाजिदपुर का नीटू, शामली के थानाभवन का अरविंद राणा, राजस्थान के अलवर का बलराम गुर्जर, बिहार के पटना का विशाल चौरसिया और झझर का मोनू ढाकला का पूरे देश में नेटवर्क है, जो विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाते है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले में खुलासा होने के बाद यूपी सरकार ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करते हुए जांच एसटीएफ को दी थी। इस गिरोह से संबंधित कई आरोपियों को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार कर पूरे गैंग का पर्दाफाश कर चुकी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story