TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: सऊदी अरब में बैठ साजिश रच मेरठ में पत्नी पर कराया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: पत‍ि ने सऊदी अरब में बैठे-बैठे पत्नी की हत्या की साजिश रची और सगे भांजे को सुपारी भी दे दी। पुल‍िस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद आज हत्या के प्रयास का षडयंत्र करने वाले महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Sushil Kumar
Published on: 20 Aug 2024 10:05 PM IST
Conspiracy sitting in Saudi Arabia He staged a deadly attack on his wife in Meerut, police arrested him
X

सऊदी अरब में बैठ साजिश रच मेरठ में पत्नी पर कराया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Meerut News: मेरठ में पुल‍िस ने बीते 21 जुलाई को मह‍िला पर हुए जानलेवा हमले का पर्दाफाश कर द‍िया है। मह‍िला पर हमला क‍िसी और ने नहीं बल्‍क‍ि उसके पत‍ि ने ही करवाया था। पत‍ि ने सऊदी अरब में बैठे-बैठे पत्नी की हत्या की साजिश रची और सगे भांजे को सुपारी भी दे दी। पुल‍िस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद आज हत्या के प्रयास का षडयंत्र करने वाले महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरी कहानी

बता दें कि मेरठ की ईशापुरम निवासी प्रियंका पत्नी प्रवीन पर 21 जुलाई को कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। साथ ही उस पर गोली भी चलाई थी। संयोग से इस हमले में महिला बच गई और बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के संबंध में थाना पल्लवपुरम पर मु0अ0सं0-188/2024 धारा 109/126(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। बाद में पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले दो आरोपियों राहुल और निशांत त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों से पूछताछ में पता चला कि महिला पर हमला उसके पति ने ही कराया था। पति सऊदी अरब में रहता है। तब से पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी थी।

आरोपी पति प्रवीण कुमार को आज थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर पल्हैड़ा चौपला के नीचे से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 188/2024 धारा 109/126(2)/61(2) बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है।

पुलिस पछताछ में पता चला कि मुजफ्फरनगर के ग्राम टिटौडा निवासी प्रवीन जो साऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता है जिसकी पत्नी प्रियंका मेरठ के ईशापुरम थाना गंगानगर में अपने बच्चो के साथ रहती है। प्रवीन को अपनी पत्नी प्रियंका के चाल चलन पर शंका थी। जिस कारण इन दोनो में लडाई झगडे होते रहते थे। फोन पर भी लडाई झगडे होते रहते थे। इस वर्ष मार्च में जब प्रवीन साऊदी अरब से भारत आया था तो उसने तभी अपनी पत्नी की हत्या कराने की योजना बनायी थी और तय किया कि इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया जायेगा। जब मै देश से बाहर रंहूगा ताकि पुलिस को लगे कि कोई लूट आदि की घटना हो गयी है।

इस काम के लिये प्रवीन ने अपने रिश्ते के भांजे राहुल को तैयार किया। क्योंकि प्रवीन ने पहले काफी बार राहुल की समय समय पर आर्थिक मदद की थी। जिस कारण एहसान के चलते वह इस काम के लिये तैयार हो गया। इस घटना को अंजान देने के लिये राहुल ने अपने साथ फैक्ट्री मे काम करने वाले निशांत त्यागी को 20,000 रुपये में तैयार किया तथा घटना करने के लिये 10,000 रुपये की एक मोटरसाइकिल खरीदी गयी तथा हत्या करने के लिये 02 तमंचे 315 बोर व कारतूस खरीदे गये।

पूरी घटना को अंजाम देने के लिये गाजियाबाद से एक नया मोबाइल फोन व नया सिम खरीदा गया। जिस पर खाडी देश में बैठे प्रवीन दिशा निर्देश दे रहा था। 14 जुलाई को प्रवीन के निर्देश पर ये दोनो ईशापुरम स्थित प्रियंका के घर की रैकी की तथा प्रवीन ने बताया कि प्रियंका दिनांक 21 जुलाई को सुबह मोटर साइकिल से मेरे बेटे के साथ पुरकाजी जायेगी रास्ते में घटना को अंजाम देना है। राहुल और निशांत त्यागी 21 जुलाई को सुबह 06.00 बजे से ही उसके जाने के रास्ते में रैकी करके लग गये इस दौरान प्रवीन साऊदी अरब से दिशा निर्देश देता रहा व पल-पल की खबर लेता रहा। जब प्रियंका सुबह करीब 08.54 बजे पर विनय के साथ पुरकाजी जाने के लिये निकली तो दुल्हैडा गांव से पहले बम्बे वाले रास्ते पर ओवरटेक कर मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की और एक गोली चलायी जिस पर हडबडी में विनय ने मोटरसाइकिल भगाने कि कोशिश की जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी प्रिंयका असन्तुलित होकर सडक पर गिर गयी तथा विनय मोटरसाइकिल लेकर आगे भाग गया। इस घटना को अंजाम देने के लिये जो भी पैसे खर्च होने थे उसकी व्यवस्था प्रवीन ने की थी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story