×

Meerut News: एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने की आत्महत्या, माता-पिता भी हैं डाॅक्टर

Meerut News: एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Sushil Kumar
Published on: 13 Dec 2024 6:47 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: शहर से सटी पंचवटी कॉलोनी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि युवती के माता पिता भी डॉक्टर हैं और नर्सिंग होम चलाते हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ में लगी है।

पुलिस के अनुसार अनुष्का सिंह (23) एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार रात वह अपने कमरे में सोई थी। आज सुबह अपने कमरे में मृत पाई गई। कमरे में अनुष्का द्वारा उल्टी की हुई मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अनुष्का की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। वहीं छात्रा की गर्दन पर कोई निशान नहीं मिले हैं। अनुष्का सिंह के पिता डॉ. एसपी सिंह का गंगानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मवाना रोड पर पंचवटी कॉलोनी के सामने अनुदेव नर्सिंग होम है। उनकी पत्नी डॉ. उषा सिंह भी वहीं प्रैक्टिस करतीं हैं। अनुष्का सिंह (23) एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनुष्का गुरुवार रात अपने कमरे में सोई थी। सुबह होने परिजनों ने उसे बिस्तर पर मृत पाया। बताया जा रहा है कि अनुष्का के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि इसकी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।

समाचार लिखे जाने समय तक इस मामले में अभी किसी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। अभी तक अनुष्का सिंह की मौत का कारण और वजह मालूम नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है। लेकिन,अनुष्का सिंह ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अनुष्का सिंह की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई ठोस कारण सामने आएगा।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story