×

Meerut News: जिलाधिकारी ने रात में लगाई चौपाल, गांववालों की शिकायतों का किया समाधान

Meerut News: इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण जिलाधिकारी दीपक मीणा को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए।

Sushil Kumar
Published on: 2 Jan 2025 10:25 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack) 

Meerut News: मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिले के ग्राम फफूंडा के ग्राम सचिवालय में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण जिलाधिकारी दीपक मीणा को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए।

रात्रि चौपाल के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं को देखा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा निराश्रित गौवंश की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया,जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी गोवंश को निराश्रित ना छोड़े। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बने रहें और लोगों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं के निदान के लिए हमें स्वयं आगे आकर पहल करनी होगी. शासन-प्रशासन से उनकी पूर्ण मदद की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम मेरठ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।उधर,एडीएम वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा ग्राम खिर्वा जलालपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया तथा जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए।बता दे कि योगी सरकार का निर्देश है कि सरकारी योजना की जानकारी हर गांव के ग्रामीण तक पहुंचाई जाए। इसके लिए अफसर खुद चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनें और उनका यथा संभव समाधान भी कराएं। डीएम खुद अपने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जाकर लोगों के दुख दर्द को समझें और समाधान कराएं ताकि ग्रामीणों में समस्याओं के समाधान को लेकर भरोसा कायम हो सके।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story