×

Meerut News: पहली बार आयोजित हो रहा है मेरठ महोत्सव, लोकल फॉर वोकल की दिखेगी झलक, जिलाधिकारी ने की तैयारियों के संबंध में बैठक

Meerut News: डीएम दीपक मीणा ने कलक्ट्रेट सभागार में मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महोत्सव का उद्देश्य शहर की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देना है।

Sushil Kumar
Published on: 22 Nov 2024 8:53 PM IST
Meerut Festival to be held for the first time, District Collector holds meeting on preparations
X

पहली बार आयोजित हो रहा है मेरठ महोत्सव, जिलाधिकारी ने की तैयारियों के संबंध मे बैठक: Photo- Newstrack

Meerut News: मेरठ में पहली बार 15 से 19 दिसंबर तक मेरठ महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। पंचदिवसीय इस मेरठ महोत्सव का आयोजन भामाशाह(विक्टोरिया) पार्क में होगा। मेरठ के सभी प्रसिद्ध सामानों की प्रदर्शनी लगेगी। महोत्सव में तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे। डीएम दीपक मीणा ने कलक्ट्रेट सभागार में मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महोत्सव का उद्देश्य शहर की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियो, पर्यटको, निवशको और उद्यमियो के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओ का अनुभव कर सकेंगे।

मेरठ महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों पर हुआ कार्यक्रम

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महोत्सव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का समग्र रूप से एक रोस्टर तैयार किया जाये तथा संबंधित अधिकारियों को नोडल बनाते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में उपस्थित अधिकारियो से जिलाधिकारी ने कहा कि मेरठ महोत्सव कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है समस्त अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुये महोत्सव में सहभागी बने।

उन्होने कहा कि इसके अलावा मेरठ के प्रत्येक क्षेत्र से जुडे हुये लोगों का प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रम के अनुसार संबंधित विभाग से वृहद प्लॉनिंग कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मेरठ महोत्सव पर बनाई गई शार्ट फिल्म भी अधिकारियो को दिखाई गई व उनसे सुझाव भी प्राप्त किये गये।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story