×

Meerut Murder Case: एक ही परिवार के पांच सदस्यो की हत्या मामले में दो लोग पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

Meerut Murder Case: गुरुवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन के एक घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था।

Sushil Kumar
Published on: 10 Jan 2025 11:09 AM IST
X

Meerut News: शहर की घनी आबादी वाली बस्ती सुहेल गार्डन में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमे से दो नामजद आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी शुक्रवार सुबह एक पुलिस अधिकारी ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने आज सुबह बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक नामजद अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमे लगाई गई हैं। घटना मे सभी साक्ष्य एकत्र करते हुए जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

घर के अंदर मिला था पति-पत्नी और बच्चों का शव

बता दें कि गुरुवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन के एक घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने मरने वालों की पहचान मोईन उर्फ मोईनुद्दीन(52),उनकी पत्नी आसमा(45) और उनकी ती बेटियों अफ्सा(8) अजीजा(4) और अदीबा(1) के रुप में की थी।

थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार देर रात आसमा के भाई शमीम ने तहरीर दी। जिसमें आसमा की देवरानी नजराना, दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नामजद आरोपियो को पुलिस ने हिरासत में लिया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story