TRENDING TAGS :
Meerut: दिनदहाड़े 11वीं की छात्रा का अपहरण, चेहरे पर चादर डाल कार सवार ने उठाया, SSP बोले- मामला संदिग्ध
Meerut Crime News: एसएसपी ने कहा, 'छात्रा द्वारा जो बातें बताई जा रही हैं, उसकी सत्यता की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं। इसमें छात्रा द्वारा पूर्व में जो कहानी बताई जा रही थी उससे मेल नहीं खा रही है।
Meerut Crime News: यूपी के मेरठ में कोचिंग जा रही 11वीं की छात्रा के अपहरण मामले को स्थानीय पुलिस संदिग्ध मान रही है। बता दें कि, कल दोपहर मेरठ में ट्यूशन जाते वक्त 11वीं की छात्रा का कार सवार ने चेहरे पर चादर डालकर अपहरण कर लिया था। छात्रा खुद को बचाने के लिए चलती कार से कूद गई। इसके बाद लड़खड़ाते एक दुकान पर पहुंची। जहां दुकान वाले से मोबाइल मांग भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। दिनदहाड़े इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई।
SSP बोले- अगले दिन घटना नए रूप में बताया
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) ने बताया कि, 'सोशल मीडिया पर ट्यूशन पढ़ने जा रही एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की खबर प्रसारित की जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा बदहवास अवस्था में मिली थी। इस पूरे प्रकरण में छात्रा और उसके माता-पिता कल रात करीब 10-11 बजे थाने पर आए थे। छात्रा द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसका कार सवार कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया था। जिसके बाद छात्रा के माता-पिता सुबह आने की बात कहकर थाने से चले गए। आज सुबह फिर आए। छात्रा के द्वारा जो कल रात घटना बताई गई थी। उस घटना को बदलकर घटना को नए रूप में बताया गया।'
मामला प्रेम-प्रसंग का !
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आगे कहा, 'इस पूरे प्रकरण की प्रथम दृष्टया जांच में यह मामला सामने निकल कर आया है कि छात्रा का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस युवक ने हाल ही में छात्रा से बातचीत बंद कर किसी अन्य छात्रा से बात शुरू कर दी थी। कल छात्रा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। ट्यूशन पढ़ने के बाद जब दूसरी जगह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, इसी दौरान छात्रा ने आत्महत्या के इरादे से अपनी एक सहेली के साथ जाकर एक दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदा। इसके बाद छात्रा जगह-जगह गई। जैसा कि छात्रा का कहना है, लेकिन,छात्रा आत्महत्या नहीं कर सकी। इसकी पुष्टि छात्रा की सहेली के द्वारा भी की जा रही है।'
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
एसएसपी ने कहा, 'छात्रा द्वारा जो बातें बताई जा रही हैं, उसकी सत्यता की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं। इसमें छात्रा द्वारा पूर्व में जो कहानी बताई जा रही थी उससे मेल नहीं खा रही है। फिलहाल,घटना के संबंध में विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।'
सोशल मीडिया में क्या?
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के अनुसार थाना इंचौली क्षेत्र निवासी कक्षा 11 की छात्रा कल कोचिंग सेंटर गई थी। इसके बाद साकेत में ट्यूशन पढ़ने के लिए चली गई। वह वहां से लौट रही थीं तभी पीछे से आए युवकों ने उसके चेहरे पर चादर डाल दी और कार में डालकर ले जाने लगे। छात्रा को लेकर कार सवार आबूलेन तक पहुंच गए। इस दौरान छात्रा हिम्मत कर चलती कार से कूद गई। किसी व्यक्ति के मोबाइल से उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने फोन कर पुलिस सूचना दी।