Meerut News: मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब को मिला नया नेतृत्व, राहुल ठाकुर अध्यक्ष और धर्मेंद्र तोमर महामंत्री चुने गए

Meerut News: कार्यकारिणी में नई बात यह रही कि चार महिला पत्रकारों को भी महत्वपूर्ण पदों पर शामिल किया गया है, जिससे महिला प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है।

Sushil Kumar
Published on: 15 April 2025 10:52 PM IST
Meerut News: मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब को मिला नया नेतृत्व, राहुल ठाकुर अध्यक्ष और धर्मेंद्र तोमर महामंत्री चुने गए
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में सर्वसम्मति से हुआ। इस चुनाव में राहुल ठाकुर को अध्यक्ष और धर्मेंद्र तोमर को महामंत्री चुना गया। मौके पर मौजूद सैकड़ों पत्रकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस बार की कार्यकारिणी में नई बात यह रही कि चार महिला पत्रकारों को भी महत्वपूर्ण पदों पर शामिल किया गया है, जिससे महिला प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र चौहान ने की। नई कार्यकारिणी में हशमे आलम को कोषाध्यक्ष, अनिल गुप्ता और रिदा खान को उपाध्यक्ष, गौरव जैन और सचिन भारती को मंत्री, जाहिदा खान, वंशिका शर्मा और शालू शर्मा को उप मंत्री, अमित बंसल को संगठन मंत्री और विश्व बदली व रमेश सोनी को मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी गई।

राहुल ठाकुर ने कहा

"पत्रकार समाज की आवाज़ हैं और प्रेस क्लब उस आवाज़ को मजबूती देने वाला मंच। हम सब मिलकर पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। क्लब की चारदीवारी की मरम्मत और सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता में रहेगा।"

धर्मेंद्र तोमर ने उठाई पत्रकार कॉलोनी की मांग

महामंत्री धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि मेरठ में पत्रकारों के लिए अब तक कोई कॉलोनी नहीं है। उन्होंने दोहराया कि यह मांग अब आंदोलन का रूप ले सकती है।वरिष्ठ पत्रकार अतुल माहेश्वरी ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ है और यह टीम अगले तीन महीनों तक क्लब का नेतृत्व करेगी।कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि क्लब अब नई ऊर्जा के साथ पत्रकार हितों की लड़ाई में अग्रसर होगा।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story