×

Meerut News: मेरठ में शादी से पहले युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन चिंतित

Meerut News: परिजनों के मुताबिक 24 वर्षीय रुचि जो प्ले जोन सेंटर में रिसेप्शनिस्ट है, कल रात करीब 9 बजे सेंटर से घर के लिए निकली थी। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके सेंटर पर फोन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 15 Nov 2024 3:16 PM IST
Meerut News: मेरठ में शादी से पहले युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन चिंतित
X

Meerut news (newstrack)





 



 



 


Meerut News: मेरठ में देर रात 24 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती गंगानगर स्थित प्ले जोन सेंटर से घर लौट रही थी। 10 नवंबर को युवती की सगाई हुई थी। कुछ ही दिनों में उसकी शादी होनी थी। ऐसे में परिजन परेशान हैं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। परिजनों के मुताबिक 24 वर्षीय रुचि जो प्ले जोन सेंटर में रिसेप्शनिस्ट है, कल रात करीब 9 बजे सेंटर से घर के लिए निकली थी। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके सेंटर पर फोन किया गया। वहां से पता चला कि रुचि करीब 9 बजे घर से निकली है।

परिजन उसकी तलाश में निकले तो उन्हें कसेरू बक्सर नाले के पास डिवाइडर रोड पर रुचि की स्कूटी और बैग पड़ा मिला। परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी रिश्तेदारों के घर और बाजार में भी उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज घटना के बारे में बताया कि देर रात सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती देर रात गंगा नगर से घर आ रही थी।

भगत लाइन के पास उसकी स्कूटी और बैग मिला है। युवती की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और उसकी शादी होने वाली है। नगर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक परिजनों से सूचना मिलने के बाद युवती की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा सेंटर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story