TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: नकली मैन्युफैक्चरिंग डेट लगाकर मशहूर ब्रांड्स के एक्सपायर सामान बेचते थे, पर्दाफाश

Meerut News: आरोपियों ने एक्सपायरी डेट को हटाकर नयी डेट लगाने की मशीन लगाई हुई थी, जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Sushil Kumar
Published on: 23 Oct 2024 6:05 PM IST
Meerut News: नकली मैन्युफैक्चरिंग डेट लगाकर मशहूर ब्रांड्स के एक्सपायर सामान बेचते थे, पर्दाफाश
X

Meerut News (Pic- Newstrack)

Meerut News: मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक गोदाम में एक्सपायरी डेट का सामान मिलने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक्सपायरी डेट का सामान जब्त कर गोदाम को सील कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गोदाम के अंदर एक छोटी सी मशीन भी लगा रखी थी जिससे उन सभी उत्पादों पर एक्सपायरी डेट हटाकर नई तारीख डाल दी जाती थी, जिससे उत्पादों को नई एक्सपायरी डेट बनाकर बेचा जा रहा था। गोदाम मालिकों के नाम शरद गोयल और दिव्यांश गोयल बताए जा रहे हैं।

गोदाम में अवैध पटाखों के स्टॉक होने की सूचना मिली थी

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के गंज बाजार स्थित एक गोदाम में अवैध पटाखों का स्टॉक होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को गोदाम में अवैध पटाखे तो नहीं मिले। लेकिन, गोदाम में खाद्य सामग्री और पेय पदार्थों का बड़ा स्टॉक मौजूद था। इनमें बड़ी संख्या में रोड जोश कोल्ड ड्रिंक्स समेत अन्य एक्सपायरी डेट के जूस, बिस्किट आदि मौजूद थे। जिन पर तारीख डालकर सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने सारा माल जब्त करने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी को सूचना दी।

आरोपियों ने एक्सपायरी डेट को हटाकर नयी डेट लगाने की मशीन लगाई थी

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक्सपायरी डेट को हटाकर नयी डेट लगाने की एक छोटी मशीन भी लगाई हुई थी। जिससे नयी एक्सपायरी बनाकर प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे। पुलिस ने उसको भी कब्जे में लिया है औऱ जांच शुरू कर दी है। सूचना पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा भी मौके पर पहुंचे।गोदाम मालिकों से लाइसेंस मांगा तो गोदाम मालिक लाइसेंस नहीं दिखा पाए। इसके बाद टीम ने मौके से सैंपल ले लिए और जांच के लिए भेज दिए।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story