×

Meerut News: मेरठ में भाकियू ने किया बिजली घर का घेराव

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसान भोला झाल बिजलीघर पहुंच गए। घेराव करते हुए विद्युत अधिकारियों को जबरन अपने बीच बैठा लिया।

Sushil Kumar
Published on: 15 March 2024 5:40 PM IST
Meerut news
X

भाकियू ने किया बिजली घर का घेराव source: Newstrack 

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग चौधरी (District President Dr. Anurag Chaudhary) के निर्देशानुसार मेरठ सदर तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी के नेतृत्व में भाकियू (BKU) कार्यकर्ताओं ने भोला झाल बिजली घर का घेराव करते हुए विद्युत अधिकारियों को जबरन अपने बीच बैठा लिया।

विद्युत कनेक्शन के मामले में भिड़े किसान

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसान भोला झाल बिजलीघर पहुंच गए। घेराव कर रहे भाकियू नेताओं का कहना है कि उपखंड स्तर से लगातार किसानों के दो हजार बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे। रात्रि में विद्युत छापे मारे जा रहे जबकि सदर तहसील क्षेत्र का गन्ना किनौनी शुगर मिल में जाता है और किनौनी शुगर मिल ने मात्र 15 दिसंबर तक का भुगतान किया है। भुगतान न होने के कारण किसान के पास पैसा नहीं और किसान आर्थिक मार झेल रहे है। इस कारण किसान बिजली बिल बकाया का भुगतान करें तो करे कैसे।

भाकियू (BKU) प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सर्वेश कुमार एवं अभियंता अन्य सबंधित अधिकारियों को पल्ले पर ही बैठा लिया। वहीँ किसान हुक्का गुड़गुड़ाते रहे। अधिकारीयों ने इस प्रकार से विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाने का आश्वासन देकर धरना स्थागित करवाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किनौनी शुगर मिल का भुगतान होने तक किसी का दो हजार से कम बकाया होने पर कनेक्शन नहीं काटे जाने का आश्वासन दिया था।

परंतु उपखंड भोला द्वारा लगातार कनेक्शन काटे जा रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकत को भाकियू सहन नहीं करेगी। जरुरत पड़ी तो हम लोग इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान मोनू टिकरी, बबलू सिसौला, सुरेंद्र, कपिल, उत्तम, राहुल, अमरीश, प्रतीक मढ़ी, अनुज, ओमपाल, नीटू, ब्रहमपाल, वीरेश, हरेंद्र ,अजय, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story