×

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमओयू और शैक्षिक योजनाओं पर चर्चा, भारत के प्रमुख 10 संस्थानों के साथ साझेदारी का लक्ष्य

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में विश्वविद्यालय के मिशन और विजन 2025 तथा भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के लिए बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में भारत के प्रमुख 10 संस्थानों के साथ एम0ओ0यू0 किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 8 Jan 2025 8:27 PM IST
CCS University Meerut discusses MOU with 10 top institutes
X

CCS University Meerut discusses MOU with 10 top institutes (Photo: Social Media)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में विश्वविद्यालय के मिशन और विजन 2025 तथा भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के लिए बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में भारत के प्रमुख 10 संस्थानों के साथ एम0ओ0यू0 किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

विवि प्रवक्ता ने आज शाम बैठक में लिए गए निर्णयों की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में भारत के प्रमुख 10 संस्थानों के साथ एम0ओ0यू0 किये जाने के अलावा एकेडमिक एवं सामाजिक गतिविधियों का वार्षिक कलैण्डर तैयार किया जाने,प्रत्येक वर्ष में कम से कम दो अन्तर्राष्ट्रीय एवं पांच राष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेन्स आयोजित किये जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। प्रवक्ता के अनुसार बैठक में शिक्षकों एवं छात्रों को कॉन्फ्रेन्स की ट्रेवल ग्रान्ट हेतु प्रोफेसर बीर पाल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया तथा इस सम्बन्ध में नियमों की एक बुकलेट तैयार की जायेगी।

बैठक में विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षकों की विभागवार सूची तैयार कर प्रत्येक विभाग में एक माह कम से कम एक कक्षा (ऑनलाईन/ऑफलाईन) संचालित करने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों की सहभागिता (प्रवेश/वोकेशनल ट्रेनिंग आदि) एवं स्कॉलरशिप आदि व्यवस्था कराये जाने पर विचार किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय की । एलुमनाई मीट हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें प्रो0 अतवीर सिंह को नामित किया गया तथा यह निर्धारित किया गया कि वह ।एलुमनाई मीट हेतु अपनी एक समिति बनाकर अर्न्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एलुमनाई मीट कराये जाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में स्ववित्तपोषित संस्थानों में शैक्षणिक पदों पर रिक्तियों हेतु प्रपोजल तैयार कर उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया जाने का लक्ष्य तय करने के अलावा रिसर्च एकेडमिक्स द्वारा वाइस चांसलर मीट का आयोजन कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने,विश्वविद्यालय में नये एम0ओ0यू0 कराने तथा पुराने एम0ओ0यू0 के नवीनीकरण तथा क्रियान्वयन आदि हेतु आई0क्यू0ए0सी0 द्वारा एक समिति का गठन किये जाने पर सहमति के अलावा मेधावी छात्रों छात्रवृत्ति के रूप में ट्यूशन फीस में छूट देने हेतु नियम बनाये जाने पर भी विचार किया गया।

बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों को प्रदान किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स हेतु निदेशक, शिक्षा एवं शोध की अध्यक्षता में प्रो0 जितेन्द्र कुमार, माईक्रोबायलोजी विभाग एवं प्रो0 राकेश कुमार शर्मा, शिक्षाशास्त्र विभाग की एक समिति बनायी गयी। इसके अलावा प्रो0 बिन्दु शर्मा, जन्तु विज्ञान के निर्देशन में विश्वविद्यालय की समस्त पॉलिसियों का रिव्यू कर पुनः मुद्रण किया जाने हेतु एक समिति का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story