TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, पुलिस मौके पर, जांच जारी
Meerut News: मेरठ के सोहेल गार्डन इलाके में एक मकान में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना लिसाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक एक ही परिवार के हैं, जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं।
Meerut News: मेरठ के सोहेल गार्डन इलाके में एक मकान में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना लिसाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक एक ही परिवार के हैं, जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं।
परिवार के सभी सदस्य कल से लापता थे, और आज उनके शव उनके ही घर के एक कमरे में मिले। शवों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनके तीन बच्चे अफ़्सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) शामिल हैं। बच्चों की लाशें बेड के बॉक्स में पड़ी मिलीं, जो बोरे में बंधी हुई थीं, जबकि पति-पत्नी के शव जमीन पर पड़े हुए थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच जारी है।
पड़ोसियों के अनुसार, मोइन मिस्त्री का काम करता था, और मंगलवार से पूरा परिवार लापता था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मोइन के भाई सलीम और उनकी पत्नी ने घर के दरवाजे पर आवाज दी, लेकिन किसी प्रतिक्रिया का न मिलने पर शक होने लगा। इसके बाद सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर का दृश्य देख कर सभी के होश उड़ गए। मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जबकि बच्चों की लाशें बेड के बॉक्स में पड़ी थीं। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।