×

Meerut News: सैकड़ों किसान चिंतन शिविर में भाग लेने कल होंगे प्रयागराज रवाना, BKU ने लागू किया ड्रेस कोड

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है।

Sushil Kumar
Published on: 14 Jan 2025 8:07 PM IST
Meerut News
X

Meerut News: Farmers to attend Prayagraj Chintan Shivir, BKU dress code (Photo: Social Media)

Meerut News: किसानों के विभिन्न संगठनों के चलते भाकियू (टिकैत) ने अपनी पहचान अलग रखने के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना ड्रेस कोड के किसी कार्यकर्ता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रयागराज महाकुंभ चिंतन शिविर में मेरठ से कल सैकड़ों की संख्या में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में प्रतिभाग करेंगे शाम 6 बजे स्टेशन पर एकत्रित होकर संगम रेल से रवाना होंगे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया भाकियू का 38 वर्ष से चिंतन शिविर प्रयागराज में आयोजित होता है । मेरठ से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता प्रयागराज संगम रेल से सिटी स्टेशन से रवाना होंगे।

किसान बेहद संयमपूर्वक प्रयागराज रवाना होंगे। इसकी सूचना रेल अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी है और अतिरिक्त कोच की मांग की गई है। किसानों को व्यवस्थित रूप से भेजने की मांग भी अधिकारियों से की गई है ।किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है । जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया हे कि टोपी , हरा गमछा , बिल्ला , कम्बल आवश्यक रूप से लेकर आए बिना ड्रेस कोड के किसी कार्यकर्ता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कल से शुरू होगा किसान चिंतन शिविर

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का किसान चिंतन शिविर कल से शुरू हो जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी मेरठ से बड़ी संख्या में किसान संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए कूच करने की तैयारी में है। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि हर साल की भांति प्रयागराज में संगम तट पर भाकियू का चार दिवसीय किसान चिंतन शिविर 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा जो 18 जनवरी तक चलेगा।

मेरठ से भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता और किसान कल संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। इसकी जानकारी सिटी स्टेशन अधीक्षक को दे दी है और उनसे संगम एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है। भाकियू कार्यकर्ता शाम को सिटी स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन नेताओं के अनुसार चिंतन शिविर में किसानों की समस्याओं पर चिंतन के अलावा आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story