Meerut News : रकम को दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

Meerut News : रकम दोगुनी करने के सब्जबाग दिखाकर अन्तर्राजीय गैंग के सदस्यों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। इस गैंग द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यालय खोलकर रकम को दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की गयी।

Sushil Kumar
Published on: 14 May 2024 1:59 PM GMT
Meerut News : रकम को दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार
X

Meerut News : रकम दोगुनी करने के सब्जबाग दिखाकर अन्तर्राजीय गैंग के सदस्यों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। इस गैंग द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यालय खोलकर रकम को दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की गयी। जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत किया गया। मंगलवार को इस गैंग का सरगना पंचम सागर पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अभियुक्त की गरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। टीम की अभी तक की जांच में डेढ़ से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त पंचम सागर पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गालबपुर ढकिया सैदरपुर थाना सैदपुर जनपद मुरादाबाद को सीताराम की पुलिया गिरफ्तार किया गया । इस गैग द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ, अमरोहा, एटा, फिरोजाबाद व मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में कार्यालय खोलकर रकम को दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गयी, जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में घटना के सम्बन्ध में 24 फरवरी 2020 को मुकदमा पंजीकृत किया गया।

15 हजार रुपए का घोषित था इनाम

एसएसपी के अनुसार, अभियुक्त पंचम सागर उपरोक्त को पकड़ने के काफी प्रयास किये गए, वह लगातार फरार चल रहा था। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मेरठ पुलिस द्वारा अभियुक्त पंचम सागर के नाम 15000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गये थे। जिसके फलस्वरूप मोबाइल सर्विलांस एवं मुखबिरों की सूचना की मदद से के उपरान्त अथक परिश्रम से शातिर अभियुक्त पंचम सागर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पंचम सागर उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

एसएसपी के अनुसार, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी सिविल लाइन रतनेश सिंह (निरीक्षक) प्रभारी स्वॉट टीम उप निरीक्षक अतुल कुमार के अलावा हेड काॅन्सटेबल आकाश चौधरी, दीपक कुमार, कान्सटेबल विशाल सोंलकी, गौरव कुमार, गोविन्द कुमार, दीपक शर्मा, मनीष कुमार आदि शामिल थे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story