×

Meerut News: मेवला फ्लाईओवर पर लोगों को मिलने वाली है ये सौगात, एनसीआरटीसी के अफसरों ने कर दिया एलान

Meerut News: मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल के करीब बने शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन से आगे बेगमपुल की तरफ मेवला फ्लाईओवर है। इस फ्लाईओवर के एक तरफ (दिल्ली की तरफ) की सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया है जिस पर यातायात सुगमता से चल रहा है।

Sushil Kumar
Published on: 4 March 2025 6:32 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: मेवला फ्लाईओवर पर बहुत जल्द लोगों को गड्ढों से निजात मिलने वाली है। एनसीआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि मेरठ में मेवला फ्लाईओवर (अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु) पर कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा| मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल के करीब बने शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन से आगे बेगमपुल की तरफ मेवला फ्लाईओवर है। इस फ्लाईओवर के एक तरफ (दिल्ली की तरफ) की सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया है जिस पर यातायात सुगमता से चल रहा है। बेगमपुल की तरफ जाने वाली सड़क भी लगभग तैयार कर दी गई है जो जल्द ही जनता को इस्तेमाल करने के लिए मिलेगी।

दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर सिविल निर्माण के दौरान सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी की है। इसी के चलते एनसीआरटीसी समय-समय पर सड़कों का रखरखाव करती रही है। हाल ही में मेवला फ्लाईओवर (अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु) पर सड़क की स्थिति को देखकर, स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से सामंजस्य के साथ एनसीआरटीसी ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया।

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया

इस फ्लाईओवर पर एक तरफ (दिल्ली की ओर आने वाली) सड़क का निर्माण पूरा किया जा चुका है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में बेगमपुल की तरफ वाली सड़क का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद लोगों को पहले से भी बेहतर रोड मिलेगी। लोगों को कम से कम असुविधा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सड़क का निर्माण कार्य सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही किया जा रहा है।

इस दौरान पहले मशीनों की मदद से ऊपरी परत को उतारा जाता है, जिसे मिलिंग प्रक्रिया कहते हैं। इसके बाद सड़क पर बिटूमिनस कारपेटिंग करते हुए उच्च गुणवत्ता की सड़क का निर्माण किया जाता है। रात के समय सड़क निर्माण के दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाता है। यातायात के सुचारू आवागमन के लिए एनसीआरटीसी की ओर से प्रकाश की बेहतर व्यवस्था करता है, जिसकी रात में जरूरत होती है। इसी के साथ ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाते हैं। ये ट्रैफिक मार्शल लाल व हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग बैटन के साथ लैस होते हैं व स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात व्यवस्था संभालते हैं। वहीं, क्रैश बैरियर भी लगाए जाते हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story