×

Meerut News: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल टॉवरों में चोरी करने वाले तीन बदमाश, दो गोली से घायल

Meerut News: थाना पल्लवपुरम, थाना कंकरखेड़ा व स्वॉट नगर टीम की सुपर स्मेसर्स बैडमिन्टन अकादमी के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल समेत तीन बदमाश पुलिस ने पकड़ लिए।

Sushil Kumar
Published on: 11 Feb 2025 5:17 PM IST
Meerut News:
X

Meerut News:

Meerut News: थाना पल्लवपुरम, थाना कंकरखेड़ा व स्वॉट नगर टीम की सुपर स्मेसर्स बैडमिन्टन अकादमी के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल समेत तीन बदमाश पुलिस ने पकड़ लिए। दोनो घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, खोखा कारतूस के अलावा चोरी किया गया सामान बरामद किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज दोपहर मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज तड़के सुपर स्मेसर्स बैडमिन्टन अकादमी के पास चैकिंग के दौरान थाना पल्लवपुरम, थाना कंकरखेड़ा व स्वॉट नगर टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि हथियारों से लैस कुछ बदमाश डौरली रोड पर स्थित टावर में लगे रिसीवर यूनिट बॉक्स व अन्य सामान चोरी करने के लिए टाटा मैजिक गाड़ी से आये हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पल्लवपुरम पुलिस टीम के साथ डौरली रोड शर्मा प्लेइं‌ग गेस्ट पीजी के पास रोड पर पहुंचे। बदमाशों को पता नही चले इसलिए पुलिस अपनी-अपनी गाड़िया छोड़‌कर दो टीम बनाकर सुपर स्मेसर्स बैडमिन्टन अकादमी के पास पहुंचे। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों की टाटा मैजिक पर टार्च की रोशनी डाली तो उसमें से दो बदमाश तेजी के साथ गाड़ी से नीचे उतरकर भागने लगे और दोनो बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया जिसकी गोली उप-निरीक्षक शेखर के दाहिनी कनपटी के बराबर से निकल गई ।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । घायल बदमाश ने अपना नाम संजय(35) पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला खिरनी वार्ड-660 ग्राम अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया। घायल बदमाश के कब्जे से एक तंमचा, खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा इसका एक साथी अभियुक्त भागने में सफल हो गया । पुलिस टीम द्वारा टाटा मैजिक के ड्राईविंग सीट पर बैठे बदमाश को भागने का मौका न देते हुए गाडी में ही पकड़ लिया, जिसने अपना नाम रिजवान (30)निवासी पानी की टकी खिरनी अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक काले रंग का बैग जिसमें विभिन्न प्रकार की रिन्चें व अन्य उपकरण व टाटा मैजिक आदि बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर बदमाशों के विरूद्ध मु०अ०सं० 37/2025 धारा 109(1)/3(5)/317(5)/317(2) बीएनएस-2023 (पुलिस मुठभेड़) व धारा 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक पल्लवपुरम द्वारा कन्ट्रोल रुम चार्ली को सैट के माध्यम से सूचना दी कि कुछ बदमाश टावर पर चोरी करने के उद्देश्य से आये थे, जिनमें से एक बदमाश का पीछा किया जा रहा था।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र से थाना कंकरखेडा क्षेत्र की तरफ भाग रहा है । इस सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा दौराने घेराबन्दी पावली खास के पास गन्दे नाला के पास संदिग्ध ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें बदमाश नितिन कुशवाह(35) निवासी न्यू मीनाक्षीपुरम थाना गंगानगर जिला मेरठ उम्र 35 वर्ष के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल के कब्जे से एक तमंचा मय नाल में फंसा एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त नितिन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । बरामदगी के आधार पर थाना कंकरखेड़ा पर नितिन के विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story