TRENDING TAGS :
Meerut Murder Case: मुस्कान ने सौरभ के दिल का क्या हाल कर डाला, पोस्टमीर्टम करने वाले चिकित्सक भी हैरान
Meerut Saurabh Murder Case: ड्रम में शरीर घुसाने के लिये शरीर के चार टुकड़े किए गए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमे और रक्तस्राव बताया गया है।
Meerut Saurabh Murder Case
Meerut News: सौरभ को नहीं पता था कि उसने जिसको दिल दिया है वह एक दिन बेरहमी से उसके दिल को इस तरह चाकू घोंप कर छलनी कर देगी। सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ तो अभी तक हैरत में हैं। उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दिल पर वार बहुत जोर लगाकर किए गए हैं, क्योंकि चाकू के वार दिल के अंदर तक थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ के दिल पर तीन वार किए थे। मुस्कान ने बेरहमी से सौरभ के दिल में चाकू घोंपा। दिल चीरने के बाद उसके गर्दन अलग करते हुए दोनों हथेलियों को काटा गया। ड्रम में शरीर घुसाने के लिये शरीर के चार टुकड़े किए गए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमे और रक्तस्राव बताया गया है।
वहीं पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट डालकर उसमें ऊपर तक पानी भरा गया था। इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था। हवा न जा पाने के कारण शव सड़ा गला नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी। पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया। फिर जमे हुए सीमेंट को काटा गया। उसमें से शव निकाला गया।
शव की हालत देखकर यही ख्याल भी आया कि क्या पत्नी इतनी भी बेरहम हो सकती है। बहुत सुंदर लड़का था...क्यों मार डाला। इस सदस्य के अनुसार हालतयह थी कि गर्दन धड़ से अलग कटी थी। कलाइयों से दोनों हाथ कटे थे। बाकी धड़ अलग था। यही नही शरीर को छोटा करने के लिए पैर पीछे की तरफ मोड़े गए थे, जो इतने सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा नहीं किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम चला। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
यहां बता दें 2016 में सौरभ राजपूत ने अपनी पसंद की मुस्कान रस्तोगी से अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। बच्ची का जन्म 28 फऱवरी 2019 को हुआ था। सौरभ के भाई बबलू और मां ने कहा कि उन्हें पहले से ही सौरभ और मुस्कान का रिश्ता पसंद नहीं था। बताया कि मुस्कान का चाल चलन ठीक नहीं था। वह न घर में खाना बनाती थी न पूजा पाठ करती थी। नशा भी करती थी। इसे लेकर सौरभ से शिकायत की थी। हालांकि, सौरभ ने एक नहीं सुनी और हर बार मुस्कान का साथ दिया। इसके बावजूद मुस्कान ने जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देने वाले पति सौरभ को ही मौत की नींद सुला दिया।