×

Meerut News: गोकशी की घटनाओं को लेकर मेरठ एसएसपी हुए सख्त, पूरी पुलिस चौकी को कर दिया सस्पेंड

Meerut News: सकौती चौकी के पूरे स्टाफ (7 पुलिसकर्मियों) को एसएसपी विपिन ताड़ा ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई गोकशी नहीं रोकने पर की गई है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को सकौती चौकी क्षेत्र में संरक्षित पशु की हत्या का मामला सामने आया था।

Sushil Kumar
Published on: 5 Jan 2025 1:39 PM IST
Meerut News- Seven Policemen Suspended- Pic- Social- Media)
X

 Meerut News- Seven Policemen Suspended- Pic- Social- Media) 

Meerut News: मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र की सकौती चौकी के पूरे स्टाफ (7 पुलिसकर्मियों) को एसएसपी विपिन ताड़ा ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई गोकशी नहीं रोकने पर की गई है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को सकौती चौकी क्षेत्र में संरक्षित पशु की हत्या का मामला सामने आया था। उच्चाधिकारियों के कई बार निर्देश देने के बाद भी क्षेत्र में ऐसा घटना को पुलिसकर्मी नहीं रोक पा रहे थे।

ऐसी घटना रोकने में विफल रहने पर सकौती पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अजीत सिंह उप निरीक्षक प्रशिक्षणाधीन वरूण कुमार, उप निरीक्षक प्रशिक्षणाधीन सचिन बाबू हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार हेड कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल सद्दाम और प्रताप को निलंबित कर दिया है।

जिले में सभी थाना प्रभारियों को गोकशी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। विफल रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।बता दें कि इससे पहले एसएसपी विपिन ताड़ा ने गोकशी की घटनाओ को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है।बीती 11 दिसम्बर को गोकशी के आरोप में ही एसएसपी ने पूरी खिवाई चौकी को को निलंबित कर दिया था। अब एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सकौती चौकी को निलंबित किया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story