TRENDING TAGS :
Meerut News: अवैध हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, एयर फोर्स से वीआरएस लेकर बन गया हथियारों का तस्कर
Meerut News: एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर है।
Meerut News: जिले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर है।एसटीएफ को उसके पास से विगहेस्टर राइफल,15 कारतूस, मैगजीन बरामद हुई हैं।
यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध अस्लाहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र गिरोह का मुख्य सदस्य एवं थाना कंकरखेडा के मु0अ0सं0 693/2024 में वांछित अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी दिल्लीदृदेहरादून बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल के पास मौजूद है तथा दिल्ली भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर दिल्ली देहरादून मेरठ बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल के पास खड़े अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एसटीएफ को विगहेस्टर राइफल,15 कारतूस, मैगजीन बरामद हुई हैं।
बरामदगी की गयी। बरामद हथियारों के बारे में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके पास इन हथियारों के लाईसेंस है, जिनकी जांच की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त 1989 में एयरफोर्स मे भर्ती हुआ था और वर्मा 2009 में वीआरएस लेकर वापस आ गया था। नौकरी से वीआरएस लेने के बाद अवैध अस्लाहों की तस्करी का कार्य करने लगा एंव रोहित पुत्र शीशपाल निवासी मंगलोरा करनाल हरियाणा, कुर्बान व रिहान निवासी गण खुर्जा बुलन्दशहर तथा शारिक पुत्र गुडडू लिसाडी गेट निवासी मेरठ से अवैध शस्त्र खरीदता है।
रोहित पुत्र शीशपाल निवासी मंगलोरा करनाल हरियाणा उपरोक्त का भाई राहुल आर्मी मे था जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये बार्डर पर पिस्टल मंगाता था एंव लारेन्स बिश्नाई, नीरज बबाना व अन्य गैंगों को सप्लाई करता था। राहुल वर्तमान में पंजाब जेल में बन्द है।उल्लेखनीय हैं कि को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई मेरठ द्वारा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय गैग के सदस्य रोहन पुत्र राकेश कुमार नि0 ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को 05 एसबीबीएल गन 12 बोर व 12 डीबीबीएल गन 12 बोर तथा 700 अदद कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया था।