×

Meerut News: मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीएम मोदी को कर्म योगी तो सीएम को बताया जन्म योगी

Meerut News: जिले के प्रभारी पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज कहा कि मोदी जहां कर्म योगी हैं वहीं योगी जन्म योगी हैं।

Sushil Kumar
Published on: 12 Aug 2023 6:26 PM IST
Meerut News: मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीएम मोदी को कर्म योगी तो सीएम को बताया जन्म योगी
X
Minister in-Charge Dharampal Singh called PM Modi a Karma Yogi, Meerut

Meerut News: जिले के प्रभारी पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज कहा कि मोदी जहां कर्म योगी हैं वहीं योगी जन्म योगी हैं। जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने के मामले में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जयंत आएंगे या नहीं इसका फैसला तो राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी नेतृत्व ही लेगा। बहरहाल, हम तो इतना ही कहेंगे कि भाजपा समुद्र की तरह है और इसमें शामिल होने वाले हर दल के किसी भी नेता का स्वागत है।

यहां सर्किट हाउस में विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास संबंधी योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जोर देश के विकास पर है वैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा जोर उत्तर प्रदेश के विकास और सुरक्षा पर है। मेरठ का जिक्र करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी माटी से आजादी की चिंगारी उठीं। यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबने आजादी की लड़ाई लड़ी है। देश का मान विदेशों में बढ़ रहा है। खेल यूनिवर्सिटी से मेरठ की पहचान बनती जा रही है। मेरठ में रैपिड रेल से लेकर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वर्तमान स्थितियों में राजनीति का स्वर्णिम युग चल रहा है। विपक्षी गठबंधन (आइएनडीआइए) को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह और कुछ नहीं पुराने लिफाफे में नई पैकिंग है। ऐसे में इंडिया क्या करेगा बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि जनता जान चुकी है।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 2024 में भी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार केंद्र में बन रही है। राहुल गांधी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तंज उन्होंने मुस्कारते हुए तंज भरे लहजे में कहा कि उनके बारे में पूरा देश जानता है, उन पर क्या टिप्पणी करनी। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश का मान सम्मान विदेश तक हो रहा हैं।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story